ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कीव: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार को सड़कों पर राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की के साथ न केवल चहल कदमी की बल्कि स्थानीय लोगों से जाकर भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कीव और आसपास के इलाकों से रूसी सेना के पीछे हटने और यूक्रेन द्वारा यूरोपीय देशों से हथियारों की मांग के बीच इस मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस दौरान बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन के शहरों में नागरिकों की निकल रही लाशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रतिष्ठा को "स्थायी रूप से प्रदूषित" कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बगल में खड़े जॉनसन ने कहा, "पुतिन ने बुचा और इरपिन जैसी जगहों पर जो किया है, वह युद्ध अपराध है जिसने उनकी प्रतिष्ठा और उनकी सरकार की प्रतिष्ठा को स्थायी रूप से दूषित कर दिया है।"

जॉनसन इस सप्ताह के अंत में कीव का दौरा करने वाले नवीनतम यूरोपीय नेता बन गए हैं। उनका दौरा ऐसे समय में हुआ है जब कई शहरों में रूसी आक्रमण के हमले के अवशेष के बीच से शवों का निकलना जारी है।

फिलहाल रूसी सेना कीव और आसपास से पीछे हट चुकी है।

जॉनसन ने राजधानी कीव रूसी हमले को खारिज करने के लिए यूक्रेन की प्रशंसा की है। पश्चिमी खुफिया जानकारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "रूसियों को लगता था कि वे यूक्रेन को कुछ ही दिनों में निगल लिया जा सकता है और कुछ घंटों में कीव उनकी सेना की शरण में गिर जाएगा, वे कितने गलत थे।"

उन्होंने कहा, "यूक्रेन के लोगों ने शेर सा साहस दिखाया है। दुनिया को नए नायक मिले हैं और वे नायक यूक्रेन के लोग हैं।"

ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद, जॉनसन ने यूक्रेन को यूके के बख्तरबंद वाहनों और जहाज-रोधी मिसाइलें देने की बात कही। ज़ेलेंस्की ने पश्चिम से यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने और रूस पर प्रतिबंध लगाने में यूके का अनुसरण करने का आह्वान किया। ज़ेलेंस्की ने जॉनसन के साथ बातचीत के बाद कहा, "अन्य पश्चिमी लोकतांत्रिक देशों को यूके के उदाहरण का पालन करना चाहिए।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख