ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वाशिंगटन: अमेरिका ने शु्क्रवार को बड़ा एलान करते हुए कहा है कि हवाई मार्ग से उसके देश में आने वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को अब कोविड-19 निगेटिव टेस्‍ट रिपोर्ट साथ लाने की जरूरत नहीं होगी। कोविड प्रतिबंधों में रियायत देने को लेकर इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। व्‍हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव केविन मुनोज ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, टेस्‍ट रिपोर्ट की जरूरत इस सप्‍ताह से खत्‍म हो जाएगी। गौरतलब है कि ट्रेवल इंडस्‍ट्री की ओर से लगातार इस बारे में मांग की जा रही थी।

गौरतलब है कि इस समय यात्रा के कुछ समय पहले कराई गई निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखानी पड़ती थी या फिर उड़ान पर सवार होने के पहले, बीते 90 दिनों में कोरोना वायरस से उबरने का प्रमाण देना पड़ता था। मुनोज ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध में रियायत की दिशा में टीकाकरण और इलाज पर राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के काम की अहम भूमिका रही। साथ ही कहा है कि कोरोना के मामलों में हाल की वृद्धि के बीच, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र आंकड़ों के मूल्‍यांकन का काम जारी रखेगा।

बीजिंग: दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन के सामने जन्म दर में हुई गिरावट ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है। जनता बुढ़ी हो रही है और युवाओं की कमी हो रही है। जिसकी वजह से आने वाले कुछ सालों में काम करने वालों की भारी कमी हो सकती है। चीन जन्म दर में गिरावट से उबरने के लिए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वो जबरन गर्भावस्था की रणनीति की ओर रुख कर सकता है। इस रणनीति के तहत चीन लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए मजबूर कर सकता है।

गिरते जन्मदर से परेशान चीन ने अपने नागरिकों को जल्दी से शादी करने और हर लोगों को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जियो पॉलिटिका की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायों को भी शुरू कर दिया है। बच्चे पैदा नहीं करने या फिर कम पैदा करने के पीछे वजह उनकी देखभाल भी है। चीन के अधिकांश माता-पिता दावा करते हैं वे अपने बच्चों की भलाई और देखभाल के लिए पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं।

नई दिल्ली: इंटरपोल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इससे पहले सीबीआई ने पंजाबी गायक शुभजीत सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल को पत्र लिखा था। यह पत्र मूसेवाला की हत्या के मामले में नहीं बल्कि 2020 और 2021 में हत्या के प्रयास और हत्या को लेकर गोल्डी के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर लिखा गया। पंजाब पुलिस ने बीते दिनों इन्हीं मामलों को आधार बनाकर सीबीआई को पत्र लिखा था।

सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि अलग-अलग मामलों में रेड कार्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध पंजाब पुलिस ने दो जून को भेजा था। गोल्डी के खिलाफ पहला मामला 2021 की एफआईआर नंबर 409 था, जो फरीदकोट में कटारिया पेट्रोल पंप के पास हुई गोलीबारी से संबंधित है। गोलीबारी 22 नवंबर, 2020 को हुई थी। अक्टूबर 2021 में पंजाब की एक अदालत ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 12 नवंबर, 2021 को चार्जशीट दाखिल की थी।

बीजिंग: भारत दौरे पर आए अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी के बयान पर चीन भड़क गया है। यूएस जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने कहा था कि एलएसी के पास चीन निर्माण कर रहा है जो कि भारत के लिए खतरे की घंटी है। अब चीन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका दो देशों के बीच आग लगाने की कोशिश कर रहा है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, बीजिंग और नई दिल्ली आपस में मिलकर समस्या का हल निकाल सकते हैं। हम बातचीत के जरिए समाधान ढूंढेंगे। उन्होंने कहा, अमेरिका नहीं चाहता कि इसका समाधान निकले इसीलिए वह दो हिमालयी क्षेत्रों में आग लगाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि अमेरिकी सैन्य अधिकारी आगे इस तरह उंगली नहीं उठाएंगे और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सहयोग करेंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, पूर्वी लद्दाख को लेकर दो साल से जो विवाद चल रहा है अब वह सुलझने की ओर है। वेस्टर्न सेक्शन के ज्यादातर इलाकों में डिसइंगेजमेंट हो गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख