नई दिल्ली: इंटरपोल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इससे पहले सीबीआई ने पंजाबी गायक शुभजीत सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल को पत्र लिखा था। यह पत्र मूसेवाला की हत्या के मामले में नहीं बल्कि 2020 और 2021 में हत्या के प्रयास और हत्या को लेकर गोल्डी के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर लिखा गया। पंजाब पुलिस ने बीते दिनों इन्हीं मामलों को आधार बनाकर सीबीआई को पत्र लिखा था।
सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि अलग-अलग मामलों में रेड कार्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध पंजाब पुलिस ने दो जून को भेजा था। गोल्डी के खिलाफ पहला मामला 2021 की एफआईआर नंबर 409 था, जो फरीदकोट में कटारिया पेट्रोल पंप के पास हुई गोलीबारी से संबंधित है। गोलीबारी 22 नवंबर, 2020 को हुई थी। अक्टूबर 2021 में पंजाब की एक अदालत ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 12 नवंबर, 2021 को चार्जशीट दाखिल की थी।
दूसरा मामला गुरलाल की हत्या के मामले से संबंधित है, जो 18 फरवरी, 2021 को दर्ज किया गया था। 13 सितंबर, 2021 को पंजाब की एक अदालत ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
पंजाब पुलिस ने 22 नवंबर, 2021 को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई का दावा है कि इसके छह महीने बाद पंजाब पुलिस ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को लिखने का अनुरोध भेजा था। मूसेवाला की हत्या 29 मई, 2022 को हुई थी। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला मामले में आरसीएन से संबंधित कुछ नहीं लिखा है। अधिकारी के मुताबिक, इसके लिए पंजाब पुलिस को चार्जशीट दाखिल करके कोर्ट से अरेस्ट वारंट लेना होगा। उसके आधार पर पुलिस आरसीएन जारी करने के लिए सीबीआई को लिख सकती है। उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि गोल्डी बराड़ के रेड कार्नर नोटिस के लिए 19 मई को सीबीआइ को प्रस्ताव भेजा गया था। सीबीआई का कहना है कि पंजाब पुलिस का प्रस्ताव 30 मई को मिला था।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने की बैठक
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अब तक अलग अलग टीमों की ओर से की गई छापेमारी और गिरफ्तारियों को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुणे गई पंजाब पुलिस की टीम ने पकड़े गए आरोपित सौरभ महाकाल से पूछताछ की है जिस में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही पंजाब से कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जिसे लेकर छापेमारी की जा रही है।