ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कुवैत सिटी: पैगंबर मोहम्‍मद पर दो भाजपा नेताओं की टिप्‍पणियों को लेकर खाड़ी देशों की नाराजगी का मामला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। कुवैत में एक सुपर मार्केट ने भारतीय प्रोडक्‍ट्स को अपनी अलमारियों से हटा लिया है। पैगंबर मोहम्‍मद पर भाजपा की एक पदाधिकारी की टिप्‍पणी को लेकर भारतीय दूत को तलब करने वाला ईरान, मध्‍य-पूर्व का नया देश बन गया है। कमेट्स को इस्‍लाम के खिलाफ करार देते हुए अल अरदिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी के स्‍टोर्स ने भारतीय चाय और अन्‍य उत्‍पादों को ट्रालियों में जमा कर दिया है। सऊदी अरब, कतर और क्षेत्र के अन्‍य देशों के अलावा मिस्र स्थित अल अजहर यूनिवर्सिटी ने भाजपा प्रवक्‍ता के बयान की तीखे शब्‍दों में आलोचना की है।

भाजपा ने कार्रवाई करते हुए प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा को सस्‍पेंड कर दिया है। कुवैत सिटी के बाहर स्थित सुपर मार्केट में चावल की बोरियों, मसालों और मिर्च की अलमारियों को प्‍लास्टिक शीट्स से ढंक दिया गया है। अरबी भाषा में लिखे संदेश में पढ़ा जा सकता है, "हमने भारतीय उत्‍पादों को हटा दिया है।"

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणी के मामले पर इस्लामिक देशों द्वारा विरोध दर्ज किया जा रहा है। पैगंबर के खिलाफ कथित रूप से 'आहत करने वाली' टिप्पणी की पाकिस्तान, सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ईरान ने निंदा की है। हालांकि, भाजपा की कार्रवाई का सऊदी अरब ने स्वागत भी किया है। भाजपा ने अपने दोनों नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, वहीं बाद मेंं दोनों नेताओं ने अपने बयान भी वापस ले लिए हैं।

विवाद से जुड़ी अहम जानकारियां:

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, सऊदी अरब ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी को "अपमानजनक" बताया और "विश्वासों और धर्मों के लिए सम्मान" का आह्वान किया।

सऊदी अरब से पहले इस मामले में कतर, कुवैत और ईरान ने रविवार को भारतीय दूत को तलब किया था। दोहा में भारतीय दूत को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और एक आधिकारिक विरोध पत्र सौंपा जिसमें कहा गया था कि "कतर भारत सरकार से सार्वजनिक माफी और इन टिप्पणियों की तत्काल निंदा की उम्मीद कर रहा है।"

कीव: रूसी मिसाइलों ने रविवार तड़के यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिलने वाली रक्षा आपूर्ति को नष्ट करने के इरादे से राजधानी कीव में कई 'बुनियादी ढांचों' को निशाना बनाया। रूस ने इन हमलों में कीव को विदेश से मिले कई टैंक को नेस्तनाबूद करने का दावा किया। हालांकि, यूक्रेन ने अभी रूस के इन दावों की पुष्टि नहीं की है।

वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेताया कि पश्चिमी देशों से यूक्रेन को लंबी दूरी की रॉकेट प्रणाली की कोई भी आपूर्ति मॉस्को को 'उन लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए उकसाएगी, जिन पर उसने अभी तक हमला नहीं किया है।'

हालांकि, पुतिन ने यह नहीं बताया कि रूसी मिसाइलें कौन से नए लक्ष्यों को निशाना बनाएंगी, लेकिन उनकी यह धमकी अमेरिका द्वारा यूक्रेन को 70 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता देने की घोषणा करने के बाद आई है, जिसमें चार मध्यम दूरी की रॉकेट प्रणाली, हेलीकॉप्टर, जैवलिन टैंक रोधी हथियार प्रणाली, राडार, सामरिक वाहन आदि शामिल हैं।

ओवो: नाइजीरिया के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में मौजूद एक चर्च में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने ताबतड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओवो शहर के सेंट फ्रांसिस चर्च में कुछ हथियारबंद लोग घुस गए और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने चर्च में विस्फोट भी किया। जानकारी के मुताबिक ईसाई लोग चर्च में पेंटेकोस्ट संडे का त्योहार मनाने के लिए जमा हुए थे। चर्च में हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल था जो गोलियों की आवाज के बीच चीख पुकार में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद चर्च से घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक टिमिलीन ने इस हमले में कम से कम पचास लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। आधिकारिक तौर पर नाइजीरियाई प्रशासन ने मृतकों की संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों की संख्या पचास से कहीं ज्यादा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख