ताज़ा खबरें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

कराची: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ को एक आतंकवाद रोधी अदालत ने बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर खान बुगती की 2006 में हुई हत्या के मामले में मंगलवार को बरी कर दिया। कई चर्चित मामलों में आरोपी पूर्व सैन्य शासक के लिए यह पहली बड़ी राहत है। बलूचिस्तान की स्वायतता चाहते थे बुगती पाकिस्तान के संसाधन संपन्न और सबसे बड़े प्रांत के लिए राजनीतिक स्वायत्तता हासिल करने के लिए बुगती ने कबाइली आंदोलन का नेतृत्व किया था। बुगती तत्कालीन राष्ट्रपति और सेना प्रमुख मुशर्रफ के आदेश पर अशांत प्रांत में 2006 में की गई सैन्य कार्रवाई में मारे गए थे। खुद पर रॉकेट हमले के बाद दिया था आदेश दक्षिण पश्चिमी प्रांत के दौरे के समय खुद पर हुए रॉकेट हमले के बाद मुशर्रफ ने 2005 के अंत में बलूचिस्तान में सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए थे।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि सीमा के करीब पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमला सरकार से इतर लोगों ने किया था तथा इस हमले का संदिग्ध योजनाकार जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान में खुला नहीं घूमने देना चाहिए। पूर्व पाक सैन्य शासक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाहौर दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि वह इस्लाबाद के साथ संबंधों को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात का कोई मतलब नहीं है और यह महज एक दिखावा थी। पाकिस्तान में 1999 से 2008 तक शासन करने वाले 72 वर्षीय मुशर्रफ ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पाकिस्तान की सेना एवं आईएसआई का पठानकोट हमले से कोई लेनादेना नहीं है।

यरूशलम: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इजरायल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर व्यापक द्विपक्षीय और क्षेत्रीय विषयों पर चर्चा की और दोनों देशों ने आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करने की बात कहते हुए इस समस्या से निपटने के लिए समन्वय तेज करने पर सहमति जताई। विदेश मंत्री के रूप में पश्चिम एशिया की पहली यात्रा पर आईं सुषमा ने राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अलावा अन्य शीर्ष नेताओं से भी बातचीत की। बैठकों का ब्योरा साझा करते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'इस बात पर जोर दिया गया कि भारत के आसपास के क्षेत्र और इजरायल के आसपास के क्षेत्र दोनों में ही उथल-पुथल है। आतंकवाद ने अलग तरह के हालात पैदा किये हैं जिनमें देशों के बीच, खासतौर पर भारत और इजरायल के बीच समन्वय की जरूरत है। इस बात पर सहमति बनी कि भविष्य में सूचनाओं का आदान-प्रदान जारी रहेगा।' सुषमा ने कहा कि उन्हें क्षेत्र में हालात का आकलन करने की और दोनों पक्षों के सहयोग वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने की उम्मीद है।

नई दिल्‍ली: पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने को लेकर बीते कई दिनों से भ्रम की स्थिति बनी रही। सूत्रों के हवाले से मीडिया की कई रिपोर्टों में अब यह बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्‍मद प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्‍तान में आजाद घूम रहा है। गौर हो कि इसी मामले के चलते भारत-पाक के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता को टाल दिया गया था तथा पाकिस्तान ने कहा कि नई तारीखें तय की जा रही हैं। अजहर मसूद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारत अब पाकिस्‍तान को डोजियर सौंपने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार नहीं किया गया है तथा उसे नजरबंद भी नहीं किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख