ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

वाशिंगटन: अमेरिकी परामर्श समूह के एक विशेषज्ञ ने क्षेत्र में चीन की बढ़ती आग्रहिता को अमेरिका के लिए एक मौका बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में चीन के सैन्य अड्डे के निर्माण का कदम भारत को अमेरिका के और करीब ला देगा। चीन केंद्रित परामर्श समूह ‘वेंटेज प्वाइंट’ के मुख्य कार्यकारी निदेशक (सीईओ) क्रिस्टन गनेस ने कहा, ‘अभियान की क्षमता से लैस ज्यादा आग्रहिता वाला चीन क्षेत्र के देशों को इस इलाके में सुरक्षा माहौल के नए निर्माण के अमेरिकी प्रयासों का समर्थक बना सकता है।’ उन्होंने अमेरिका-चीन आर्थिक एवं सुरक्षा समीक्षा समिति के सामने कहा, ‘यह खासतौर पर उन देशों को अपनी तरफ लाने का मौका दे सकता है जो वर्तमान में अमेरिकी प्रयासों का पूरी तरह समर्थन करने को लेकर संशय में हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत देश के पूर्वी तट के अधिकतर हिस्से को प्रभावित किया है। ऐसी आशंका है कि इस तूफान में रिकॉर्ड 30 इंच तक की बर्फबारी हो सकती है। इस तूफान के चलते 1.2 लाख से भी ज्यादा घरों से बिजली गायब है और लाखों लोगों का जीवन एक तरह से पंगु हो गया है। वॉशिंगटन डीसी के अलावा इस तूफान के कारण जो राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, वे हैं- उत्तर कैरोलाइना , टेनेसी, मैरीलैंड, वर्जीनिया, फिलाडेल्फिया, न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क। हालिया गणना के अनुसार कल बर्फ के इस भयंकर तूफान ने तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में कई इंच मोटी बर्फ बरसानी शुरू कर दी। इसके कारण 1.2 लाख से ज्यादा घरों से बिजली चली गई।

पेरिस: पेरिस हमलों में शामिल जिहादियों में से एक जिहादी के भाई समेत पूर्वी फ्रांस के 7 युवकों को वर्ष 2013 में लड़ने के लिए सीरिया जाने को लेकर मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। न्यायिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्ट्रासबर्ग निवासी इन सातों युवकों ने फरवरी 2014 में फ्रांस लौटना शुरू कर दिया था और उसके बाद उन्हें मई में गिरफ्तार कर लिया गया। सीरिया के गृह युद्ध में लड़ने के लिए वहां गए दो अन्य युवकों की वहां मौत हो गयी थी। दसवां व्यक्ति फौद मोहम्मद अगाद वहीं बना रहा और लौटने के बाद उसने पेरिस में बेतक्लैन कंसर्ट हाल में 13 नवंबर को किए गए नरसंहार में हिस्सा लिया था। पेरिस में नवंबर में हुए आतंकवादी हमलों में कुल 130 लोग मारे गए थे और इन हमलों ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था।

एथेंस: तुर्की से यूनान की तरफ बढ़ रही दो नौकाएं डूब गई जिससे 20 बच्चों सहित कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य प्रवासी लापता हैं। यूनान के तटरक्षक बलों ने कहा कि उन्होंने 74 लोगों को बचाया गया है। दो नौकाएं तड़के यूनान के एजियन में फार्माकोनिस्सिी तथा कालोलिम्नोस द्वीपों के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुई। बचावकर्मियों ने अब क 17 बच्चों, 17 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में यूरोपीय संघ सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स के हेलीकॉप्टर की मदद मिल रही है। अब भी कई लोग लापता है। उधर, तुर्की के तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि उसने दिदिम के तट के निकट से तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं जहां एक और नौका डूबी थी। इसी साल एजिन में 113 प्रवासियों की मौत हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख