ताज़ा खबरें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पुष्टि की कि आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को उसके सहयोगियों के साथ ‘एहतियातन हिरासत’ में लिया गया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उसे ‘गिरफ्तार नहीं’ किया गया है। मसूद पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है। सनाउल्लाह ने 'डॉन न्यूज' से कहा, ‘मसूद अजहर को पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने एहतियातन हिरासत में लिया है।’ इससे पहले सरकार ने इन खबरों की न तो पुष्टि की और न ही इंकार किया कि अजहर को ‘एहतियातन हिरासत’ में लिया गया है। सनाउल्लाह ने कहा, ‘हमने मौलाना अजहर और उसके साथियों को पठानकोट घटना के सिलसिले में एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है। बहरहाल अगर पठानकोट हमले में उसकी संलिप्तता साबित होती है तो हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे।’ उन्होंने कहा कि नेशनल एक्शन प्रोग्राम के तहत जेईएम सहित प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई हिस्सों में दशकों तक अस्थिरता बनी रहेगी और अलकायदा एवं आईएसआईएस से अमेरिका को सीधा खतरा है। कांग्रेस को अपने आखिरी 'स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' में ओबामा ने कहा, ''अलकायदा और अब आईएसआईएल, दोनों से ही हमारे लोगों को सीधा खतरा है, क्योंकि आज की दुनिया में मुट्ठी भर आतंकवादी, जिनके लिए अपने खुद के सहित मानव जीवन का कोई महत्व नहीं है... बहुत बड़ा नुकसान कर सकते हैं...'' यह ओबामा का आठवां 'स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' था। उन्होंने कहा कि अलकायदा और आईएसआईएल जैसे आतंकवादी समूह देश में लोगों के दिमाग में जहर भरने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं, वे अमेरिकी सहयोगियों को कमजोर करते हैं।

जलालाबाद: पूर्वी अफगानिस्तान में नंगरहार प्रांत के जलालाबाद में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (भारतीय कॉन्स्यूलेट) के निकट बुधवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। समाचार एजेंसियों ने सरकारी प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि हमलावर ने पाकिस्तान जाने के लिए वीसा लेने की खातिर लोगों की लगी लाइन में घुसने की कोशिश की थी, और जब उसे इमारत में घुसने से रोक दिया गया, तो उसने खुद को उड़ा लिया। फिलहाल अफगान सुरक्षाबलों तथा पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के निकट बने एक घर में छिपे बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह यह विस्फोट किया गया, वह भारतीय कॉन्स्यूलेट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है।

इस्लामबाद: विदेश सचिव स्तर की बातचीत का भविष्य पठानकोट आतंकी हमले को लेकर इस्लामाबाद की ‘त्वरित और निर्णायक’ कार्रवाई पर निर्भर होने की बात भारत की ओर से दो टूक कहे जाने के बाद पाकिस्तान ने इस हमले की कथित तौर पर साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई व्यक्तियो को हिरासत में लिया और इस संगठन के कार्यालयों को सील कर दिया। जियो टीवी के हवाले से बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्‍दुल रऊफ और कई करीबियों को हिरासत में लिया गया है।पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कई जगहों पर जैश के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान ने कहा कि उसने पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए हमले की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख