ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

यरुशलम: फलस्तीन ने गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल में एक रॉकेट दागा। सेना ने इस हमले में किसी के हताहत नहीं होने की सूचना दी है। सेना ने एक बयान में कहा कि रॉकेट बुधवार देर रात सीमावर्ती क्षेत्र में खुले मैदान में गिरा। इस्राइल की ओर से जवाबी कार्रवाई किए जाने की कोई रिपोर्ट नहीं है। इजरायल ने उसके स्देरोट कस्बे में गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद 22 अगस्त को गाजा पर हवाई एवं टैंक हमला किया था। इजरायली कस्बे में हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।

यरूशलम: पुरातत्वविदों ने नीरो के चित्र वाला सोने का एक दुर्लभ रोमन सिक्का खोजा हैं। यह सिक्का 70ई में यरूशलम के विनाश से लगभग एक दशक से कुछ पहले का है। यह सिक्का यरूश्लम में माउंट जि़योन पर शेलरेट की पुरातात्विक खुदाई में उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में पाया गया है। परियोजना के प्रभारियों में से एक पुरातत्वविद डॉ शिमोन गिब्सन ने कहा, ‘यह सिक्का असाधारण है क्योंकि यरूशलम में हुई वैज्ञानिक खुदाई में पहली बार इस प्रकार का सिक्का मिला है।’ गिब्सन ने कहा, ‘इस तरह के सिक्के अधिकतर निजी संग्रह में ही पाए जाते हैं, जहां हमें इसके मूल स्थान के बारे में कोई प्रमाण नहीं मिलता।’ सिक्के पर रोमन सम्राट नीरो का युवा काल का चित्र है। सिक्के के किनारे पर ‘एनईआरओ सीएईएसएआर एवीजी आईएमपी’ लिखा है। लंदन के डॉ डेविड जैकोबसन ने बताया कि इन शिलालेखों की मदद से पता चलता है कि यह सिक्का 56:57 ईस्वी में बना था। इतिहासकार और मुद्राविज्ञानविद् ने सिक्के की पहचान की है। रोम ने यरूशलम का 70 वीं ईस्वी में विनाश किया था और यह सिक्का उसके लगभग एक दशक से कुछ पहले का है । यह खुदाई के दौरान दल को पहली सदी के यहूदी विला के बाहर मलबे में मिला।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने आदर्श के रूप में देखते हैं, इसलिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व्हाइट हाउस के लिए उपयुक्त नहीं हैं। ओबामा ने कल फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि मतदान सर्वेक्षक आपसे पूछते हैं कि क्या आप उस व्यक्ति का समर्थन करते हैं, जो आपका समर्थन न मिलने पर आपको जेल में डाल सकता है। तब आप कहते हैं, हां, मुझे यह व्यक्ति बेहद पसंद है। लेकिन जरा डोनाल्ड ट्रंप के आदर्श के बारे में सोचिए। मुझे पुतिन के साथ, रूस के साथ कारोबार करना है लेकिन वह विदेश नीति का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं यह कहता हुआ नहीं घूमता कि वह मेरे आदर्श हैं। क्या आप रोनाल्ड रीगन द्वारा ऐसे किसी व्यक्ति को अपना आदर्श बताने की कल्पना कर सकते हैं? वह अमेरिका को एक पहाड़ी पर जगमगाते शहर के रूप में देखते थे और डोनाल्ड ट्रंप इसे एक विभाजित आपराधिक घटनास्थल कहते हैं।’ ओबामा ने कहा, ‘वह कोई वास्तविक नीतियां या योजनाएं पेश नहीं कर रहे। सिर्फ विभाजन और डर ही पेश कर रहे हैं। वह यह शर्त लगा रहे हैं कि यदि वह लोगों को पर्याप्त रूप से डरा पाते हैं तो वह इस चुनाव को जीतने के लिए पर्याप्त मत जुटा सकते हैं। मेरा मानना है कि अमेरिकी लोग डरे हुए लोग नहीं हैं।

वॉशिंगटन: स्वास्थ्य के संबंध में पारदर्शिता की उठ रही मांगों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उन्होंने नहीं सोचा था कि ग्राउंड जीरो पर उनका अस्वस्थ हो जाना कोई इतनी बड़ी बात बनने जा रही है और उन्होंने इस सप्ताह अपना चुनाव प्रचार बहाल कर लेने का वादा किया। रविवार को न्यूयार्क में 9/11 हमले की 15 वीं बरसी के कार्यक्रम में वह लडखड़ाकर गिर गयी थीं और करीब करीब मूर्छित हो गयी थीं। इस घटना के बाद से अपने पहले साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि उन्हंे चक्कर आ गया था और वह अपना संतुलन खो बैठी थीं लेकिन वह बेहोश नहीं हुई थी तथा अब बहुत अच्छा महूसस कर रही हैं। हिलेरी क्लिंटन (68) ने कल रात सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि यह कोई बड़ी बात बनने जा रही है। यह बस इतनी सी बात है कि यदि यह आपको होता है और आप बहुत व्यस्त, सक्रिय व्यक्ति हैं और आप आगे बढ़ते रहते हैं।’ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से पूर्व विदेश मंत्री को अपना चुनाव अभियान कार्यक्रम और कैलीफोर्निया की चंदा जुटाओ यात्रा स्थगित करनी पड़ी और आठ नवंबर को होने वाले चुनाव के दो महीने से भी कम समय पहले उनके मेडिकल फिटनेस को लेकर चिंताएं तेज हो गयी। हिलेरी की अस्वस्थता से उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को भी एक नया मोर्चा खोलने का मौका मिल गया और उन्होंने उनका मेडिकल रिकॉर्ड मांग लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख