ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

पोर्लामर (वेनेजुएला: प्योंगयांग के हालिया परमाणु परीक्षण से उपजे तनाव के बीच उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि वह अमेरिका द्वारा जारी ‘उकसावे’ की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने को तैयार है। उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने कल वेनेजुएला में ‘नॉन अलाइंड मूवमेंट’ की बैठक में कहा, ‘कोरियाई जनता ने संकेत दिया है कि हम दुश्मनों की उकसावे की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने के लिए तैयार हैं।’ यह चेतावनी मंगलवार को एक बल प्रदर्शन के दौरान दो अमेरिकी सुपरसोनिक विमानों द्वारा दक्षिण कोरिया के उपर उड़ान भरने के बाद आयी है। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह अपना पांचवां और अभी तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। री ने कहा कि वाशिंगटन से मिल रही ‘धमकियों’ के जवाब में यह परमाणु परीक्षण जरूरी थे। री ने एक द्विभाषिए के जरिये कहा, ‘अमेरिका की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर यह अपरिहार्य हो गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबकुछ करने के बाद उत्तर कोरिया परमाणु आयुध के विकल्प का प्रयोग करेगा।’ उन्होंने परमाणु परीक्षणों को प्रायद्वीप पर अमेरिकी सैन्य अभ्यासों के जवाब में ‘वैध’ रक्षा नीति का हिस्सा बताया।

वाशिंगटन: अमेरिका में अगर राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव जीतते हैं और व्हाइट हाउस में दाखिल होते हैं तो भारत सहित दुनिया के कई देशों के रियल स्टेट क्षेत्र में उनका निवेश अमेरिकी विदेश नीति को प्रभावित कर सकता है। एक प्रमुख अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका में यह दावा किया गया है। पत्रिका ‘न्यूजवीक’ ने विदेशों में प्रापर्टी के क्षेत्र में निवेश पर कवर स्टोरी प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि जुलाई महीने में जब रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कनवेंशन चल रहा था तो उस समय ‘ट्रम्प आर्गनाइजेशन’ ने ऐलान किया था कि वह भारत में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना बना रहा है। साप्ताहिक ने कहा, ‘यह इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने की स्थिति में हितों का टकराव हो सकता है।’ उसने सवाल किया, ‘अगर वह भारत के साथ सख्ती से पेश आते हैं तो क्या सरकार यह समझेगी कि उसे परियोजनाओं को हरी झंडी देनी है और पुणे में ट्रम्प के साझेदारों से संबंधित जांच को खत्म करना है? और अगर ट्रम्प पाकिस्तान को लेकर कड़ा रूख अख्तियार करते हैं तो क्या यह अमेरिका के रणनीतिक हितों के लिए होगा या फिर भारत सरकार के उन अधिकारियों को खुश करने के लिए होगा जो ट्रम्प टावर पुणे से होने वाले उनके लाभ को नुकसान पहुंचा सकते हैं?’ अमेरिकी पत्रिका ‘न्यूजवीक’ के अनुसार पुणे और गुड़गांव में रियल स्टेट में ट्रम्प के निवेश के परिणामस्वरूप भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के राजनीतिज्ञों ने ट्रम्प के परिवार के साथ निकट संबंध स्थापित कर लिए हैं।

कुआलालंपुर: तंजानिया के तट से इस साल जून में मिला विमान के मलबे का एक टुकड़ा एमएच370 विमान का है जो ढाई साल पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। मलेशिया ने इसकी पुष्टि की है। मलबा तंजानिया के पेम्बा द्वीप के निकट से बरामद किया गया था और इससे मलेशिया एयरलाइंस के उस विमान से जोड़कर देखा गया जो रहस्यमय हालात में गायब हो गया था। मलेशिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि मलबे के टुकड़े को विशेषज्ञों की जांच के लिए आस्ट्रेलिया ले जाया गया था। इसकी जांच से पता चला है कि यह मलबा एमएच370 विमान का ही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह मलबा एमएच370 विमान का है।’ अधिकारियों ने पहले कहा था कि मलबे का टुकड़ा लापता विमान का होने की पूरी संभावना है। अब इसकी पुष्टि हो जाने के बाद विमान को लेकर अब किसी तरह का असमंजस नहीं रहा। यह विमान आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ा था और कुछ देर बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। विमान में 239 लोग सवार थे।

वाशिंगटन: निमोनिया से उबर रहीं हिलेरी क्लिंटन ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी नई सूचना जारी की है जिसमें उनके चिकित्सक ने कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और राष्ट्रपति के रूप में ‘सेवाएं देने के लिए फिट’ हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी की प्रचार मुहिम पर उस समय उनके स्वास्थ्य सबंधी सूचना जारी करने का दबाव बढ़ गया जब वह रविवार को 9/11 हमलों के पीड़ितों की स्मृति सभा में बीमार पड़ गई थीं और यह पता चला था कि वह निमोनिया से पीड़ित हैं। पूर्व विदेश मंत्री की निजी चिकित्सक लीसा बर्डाक ने हिलेरी के स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी दो पृष्ठों में देते हुए कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देने के लिए स्वस्थ एवं फिट हैं। लीसा ने हिलेरी के जांच की रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया है कि उनका कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड और अन्य प्रमुख चीजें ‘सामान्य’ बताई गई हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शारीरिक जांच में शेष सभी बातें सामान्य पाई गई हैं और उनकी मानसिक स्थिति बेहतरीन है। लीसा ने कहा कि हिलेरी का रक्तचाप अपेक्षाकृत स्थिर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हिलेरी निमोनिया से पीड़ित होने के बाद ‘एंटीबॉयोटिक ले रही हैं और आराम कर रही हैं जिससे उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख