ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

सोल: उत्तर कोरिया ने आज परमाणु आयुध का एक सफल परीक्षण करने का दावा किया जबकि दक्षिण कोरिया ने परीक्षण की आलोचना करते हुए कहा कि युवा शासक किम जोंग उन की ‘सनक भरी लापरवाही’ आत्म-विनाश की ओर ले जाएगी। जिस समय यह परीक्षण किया जा रहा था उस समय दक्षिण कोरिया की जमीन पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि परीक्षण से रॉकेट पर लघु परमाणु आयुध लगाने में सक्षम होने का देश का लक्ष्य पूरा हो गया। इससे पहले उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल के कुछ परीक्षण किए थे जिनपर उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई और संयुक्त राष्ट्र ने उस पर प्रतिबंध भी लगाए। उत्तर कोरिया की एक टीवी उद्घोषक ने कहा ‘हमारे परमाणु वैज्ञानिकों ने नव विकसित परमाणु आयुध का परमाणु परीक्षण किया जो कि देश के उत्तरी परमाणु परीक्षण स्थल पर संपन्न हुआ।’ उद्घोषक ने कहा ‘हमारी..पार्टी ने हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को परमाणु आयुध के सफल परीक्षण के लिए बधाई संदेश भेजा है।’ इस बीच, दक्षिण कोरिया 10 किलोटन के इस आयुध परीक्षण को उत्तर कोरिया का अब तक का सबसे बड़ा परीक्षण मान रहा है। उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की तत्काल तीखी आलोचना हुई और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसके ‘गंभीर नतीजों’ की चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने इस संकट से निपटने पर दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं से बात की। राष्ट्रपति पार्क गेयुन-ह्ये ने इसे किम की ‘सनक भरी लापरवाही’ बताया। वर्ष 2013 में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक प्लूटोनियम रिएक्टर फिर से चालू कर लिया था। उत्तर कोरिया ने योंगबयोन परिसर में स्थित यह रिएक्टर वर्ष 2007 में निरस्त्रीकरण के लिए सहायता समझौते के तहत बंद कर दिया था।

लाहौर: वर्ष 2008 के मुंबई हमले के सिलसिले में पिछले माह गिरफ्तार किये गये लश्कर-ए-तैयबा के एक पूर्व आतंकवादी को पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) ने यह कहते हुए दोषमुक्त कर दिया कि उसके खिलाफ ‘कोई आरोप साबित नहीं हुआ।’ सूफियान जफर पर मुंबई हमले के लिए 14,800 रुपये की धन राशि मुहैया कराने और हमले से पहले सह-आरोपी शाहिद जमील रियाज को 39.8 लाख रुपये देने का आरोप था। एफआईए के एक अधिकारी ने बताया, ‘जांच के दौरान एफआईए को जफर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला।’ उन्होंने कहा कि पूरी जांच के दौरान इस बात को साबित नहीं किया जा सका कि उसने मुंबई मामले में गिरफ्तार एक संदिग्ध को वित्तीय मदद की थी। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जफर के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र नहीं दायर किया जायेगा। मुंबई मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किये जाने के बाद जफर छिपा हुआ था। उसे पिछले महीने खबर पख्तूनख्वा स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था।

वियंतियन: भारत और जापान ने आज परमाणु क्षेत्र में सहयोग, कारोबार एवं निवेश तथा आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। इन विषयों पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नेशनल कंवेशन सेंटर में बातचीत के दौरान आबे के समक्ष हाल ही में बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में जापानी नागरिक के मारे जाने पर शोक प्रकट किया। बांग्लादेश में इस आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए जब इस्लामी आतंकवादियों ने एक लोकप्रिय कैफे पर हमला कर दिया जहां विदेशी नागरिक मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि करीब 45 मिनट चली बैठक के दौरान आबे ने कहा कि जापान आतंकवाद के समक्ष नहीं झुकेगा, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग को और मजबूत बनाने की इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आबे के साथ लाओस की राजधानी में बातचीत की जहां वह कल होने वाले 14वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। दोनों नेताओं ने कारोबार एवं निवेश संबंधों को और विविधतापूर्ण एवं मजबूत बनाने पर चर्चा की। स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान के पास प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष है जबकि भारत के पास युवाशक्ति और वृहद बाजार है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है और कश्मीर मामले में अपरोक्ष धमकी दी है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताते हुए कहा कि पाकिस्तान घाटी के लोगों का ‘कूटनीतिक और नैतिक’ मोर्चों’ पर समर्थन करता रहेगा। जनरल शरीफ ने पाकिस्तान के रक्षा दिवस पर रावलपिंडी में ‘जनरल हेडक्वार्टर्स’ में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए किये गए बलिदानों को सलाम करते हैं। मुद्दे का हल इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने में निहित है। पाकिस्तान कश्मीर का कूटनीतिक और नैतिक मोचो’ पर समर्थन करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की ‘गले की नस’ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘पाकिस्तान का रक्षा अजेय है।’ अब युद्ध में पाकिस्तान को हराना नामुमकिन है। उसकी सुरक्षा अब अजेय है। बता दें कि कुछ दिनों पहले गिलगित बाल्टिस्तान में एक सम्मेलन में जनरल राहिल ने कहा था कि पाकिस्तान शत्रुओं के ‘नापाक मंसूबों’ से अवगत है और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख