ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

यरूशलम: पुरातत्वविदों ने नीरो के चित्र वाला सोने का एक दुर्लभ रोमन सिक्का खोजा हैं। यह सिक्का 70ई में यरूशलम के विनाश से लगभग एक दशक से कुछ पहले का है। यह सिक्का यरूश्लम में माउंट जि़योन पर शेलरेट की पुरातात्विक खुदाई में उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में पाया गया है। परियोजना के प्रभारियों में से एक पुरातत्वविद डॉ शिमोन गिब्सन ने कहा, ‘यह सिक्का असाधारण है क्योंकि यरूशलम में हुई वैज्ञानिक खुदाई में पहली बार इस प्रकार का सिक्का मिला है।’ गिब्सन ने कहा, ‘इस तरह के सिक्के अधिकतर निजी संग्रह में ही पाए जाते हैं, जहां हमें इसके मूल स्थान के बारे में कोई प्रमाण नहीं मिलता।’ सिक्के पर रोमन सम्राट नीरो का युवा काल का चित्र है। सिक्के के किनारे पर ‘एनईआरओ सीएईएसएआर एवीजी आईएमपी’ लिखा है। लंदन के डॉ डेविड जैकोबसन ने बताया कि इन शिलालेखों की मदद से पता चलता है कि यह सिक्का 56:57 ईस्वी में बना था। इतिहासकार और मुद्राविज्ञानविद् ने सिक्के की पहचान की है। रोम ने यरूशलम का 70 वीं ईस्वी में विनाश किया था और यह सिक्का उसके लगभग एक दशक से कुछ पहले का है । यह खुदाई के दौरान दल को पहली सदी के यहूदी विला के बाहर मलबे में मिला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख