ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

संयुक्त राष्ट्र: कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए पाकिस्तान की ओर से संयुक्त में बार-बार अनुरोध किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि पाकिस्तान और भारत को कश्मीर समेत अपने लंबित मुद्दे ‘वार्ता’ के जरिए सुलझाने चाहिए। बान की टिप्पणियां ऐसे समय पर आई हैं, जब शरीफ ने उन्हें कश्मीर में भारतीय बलों द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार के कथित उल्लंघनों से जुड़ा एक डोजियर सौंपा है। बान और शरीफ की बैठक से जुड़ा विवरण देते हुए बान के प्रवक्ता ने बताया, ‘महासचिव ने पाकिस्तान और भारत द्वारा कश्मीर समेत अपने लंबित मुद्दों को वार्ता के जरिए सुलझाए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के और पूरे क्षेत्र के हित में है।’ बान और शरीफ की बैठक कल संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र से इतर हुई थी। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान मिशन की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, शरीफ ने बान को एक डोजियर सौंपा, जिसमें कश्मीरियों के खिलाफ किए जाने वाले कथित अत्याचारों और मानवाधिकार उल्लंघनों के सबूत और जानकारी थी।

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा हल किए बिना भारत और पाकिस्तान के बीच शांति कायम नहीं हो सकती। शरीफ ने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों का आरोप लगाया। पाक पीएम ने कहा कि कश्मीर की नई पीढ़ी ने आजादी की मांग उठाई है और श्रीनगर से सोपोर तक कर्फ्यू की परवाह किए बिना महिलाएं और बच्चे सड़कों पर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा मारा गया कश्मीर का युवा नेता बुरहान वानी युवाओं की नई आवाज बनकर उभरा है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तमाम लोगों के मारे जाने के अलावा पैलेट गन से सैकड़ों ने आंखों की रोशनी गंवाई हैं। लिहाजा पाकिस्तान ने कश्मीर में भारत द्वारा मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर संयुक्त राष्ट्र को एक दस्तावेज सौंपने का फैसला किया है। शरीफ ने कहा कि वार्ता सिर्फ पाकिस्तान के फायदे के लिए ही नहीं है, यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद है। लेकिन भारत ने वार्ता के लिए पूर्व शर्त रख दी है। जबकि पाकिस्तान हमेशा एक कदम आगे जाकर सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार रहा है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को खुद आतंकवाद से पीड़ित है और दूसरे देशों द्वारा प्रायोजित और समर्थित आतंकवाद का शिकार है। शरीफ ने आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का उल्लेख किया। संयुक्त राष्ट्र की अगुआई में जनमत संग्रह कराने की मांग करते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र को अपना वादा पूरा करना चाहिए।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए ने उरी आतंकवादी हमले के आलोक में वायुसीमा क्षेत्र पाबंदी के चलते उत्तरी पाकिस्तानी शहरों की उड़ानें बुधवार को रद्द कर दी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र के गिलगिट एवं स्कार्दू तथा खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल की उड़ानें रद्द कर दीं। पीआईए प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने टि्वटर पर लिखा, सीएएस (नागर विमानन प्राधिकरण) के निर्देशों के मुताबिक उत्तरी क्षेत्रों में वायुसीमा क्षेत्र बुधवार को बंद रहेगा। असुविधा के लिए खेद है। वैसे उन्होंने वायुसीमा को बंद किये जाने का कोई कारण नहीं बताया लेकिन अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी जंगी विमान उरी हमले के बाद उत्पन्न भारत पाक तनाव के कारण निगरानी के लिए आसमान में हो सकते हैं। रविवार को तड़के उत्तरी कश्मीर के उरी में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने भारतीय सेना के बटालियन मुख्यालय पर हमला किया था जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए थे और एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए थे।

न्यूयॉर्क: अमेरिका की ओर से इस्लामाबाद से अपनी परमाणु गतिविधियों को लेकर संयम बरतने की अपील करने के एक दिन बाद आज पाकिस्तान ने कहा कि उसके परमाणु कार्यक्रम को ‘सीमित नहीं किया जा सकता’ और दुनिया को पहले भारत की परमाणु गतिविधियों पर रोक लगाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने यहां विदेश सचिव एजाज चौधरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आग्रह किया था कि वह पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करें। बहरहाल, उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री को इस बात से अवगत करा दिया गया कि पाकिस्तान से जिन पेशकश को लेकर उम्मीद की जा रही है उसे भारत द्वारा भी क्रियान्वित किया जाना चाहिए। मलीहा ने कहा, ‘पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित नहीं किया जा सकता। दुनिया को पहले भारत की परमाणु गतिविधियों पर विराम लगाना चाहिए।’ प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात पर मलीहा ने कहा, ‘परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में पाकिस्तान को शामिल किए जाने को लेकर चर्चा की गई।’ चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जितनी कार्रवाई की है उतना किसी दूसरे देश नहीं किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख