ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए ने उरी आतंकवादी हमले के आलोक में वायुसीमा क्षेत्र पाबंदी के चलते उत्तरी पाकिस्तानी शहरों की उड़ानें बुधवार को रद्द कर दी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र के गिलगिट एवं स्कार्दू तथा खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल की उड़ानें रद्द कर दीं। पीआईए प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने टि्वटर पर लिखा, सीएएस (नागर विमानन प्राधिकरण) के निर्देशों के मुताबिक उत्तरी क्षेत्रों में वायुसीमा क्षेत्र बुधवार को बंद रहेगा। असुविधा के लिए खेद है। वैसे उन्होंने वायुसीमा को बंद किये जाने का कोई कारण नहीं बताया लेकिन अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी जंगी विमान उरी हमले के बाद उत्पन्न भारत पाक तनाव के कारण निगरानी के लिए आसमान में हो सकते हैं। रविवार को तड़के उत्तरी कश्मीर के उरी में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने भारतीय सेना के बटालियन मुख्यालय पर हमला किया था जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए थे और एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए थे।

सेना की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी भी मारे गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख