ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

वाशिंगटन: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तेजी से बढ़ते तनाव के मद्देनजर दोनों पड़ोसी देशों से ‘शांति एवं संयम’ बरतने की अपील की है। अमेरिका ने दोनों देशों की सेनाओं से क्षेत्र में तनाव खत्म करने में मदद के लिए संवाद बनाये रखने का अनुरोध किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम दोनों देशों से शांति और संयम बनाये रखने का आग्रह करते हैं। हम समझते हैं..जैसा कि हमने पिछले सप्ताह भी कहा था, कि सेनाएं संपर्क में हैं। हमारा मानना है कि संवाद कायम रखना इस तनाव कम करने के लिए बहुत जरूरी है।’ हालांकि ट्रूडो ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण सीमा रेखा पर भारत के ‘लक्षित हमले’ के सवाल पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा था, ‘मैं इस प्रकार की घटनाओं से संबंधित रिपोटरें पर नहीं बोलूंगी।’ ट्रूडो ने कहा, अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ बातचीत में क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के महत्व पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप यह देखना चाहेंगे कि क्षेत्रीय स्थिरता और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए क्या चर्चा हो रही है। हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है कि किसी क्षेत्र विशेष में संघर्ष या समस्याएं या तनाव में बढ़ोत्तरी न होती रहे।’

नई दिल्‍ली: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबु बकर अल बगदादी और उसके तीन सहयोगियों को खाने में जहर देने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि गंभीर रूप से बीमार बगदादी को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। विभिन्‍न इंटरनेशनल रिपोर्टों (कई अरबी भाषी और ईरानी न्यूज साइट) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इराक में निनेवाह के बेआज जिले में बीते दिनों बगदादी और अन्य के भोजन में कथित तौर पर जहर मिला दिया गया था। इराकी न्यूज एजेंसी के मुताबिक बगदादी समेत चारों आतंकी गंभीर रूप से बीमार हैं। कहा जा रहा है कि जहर की वजह से बगदादी की हालत काफी गंभीर है। इराक की एक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया है कि बगदादी समेत चार आतंकी गंभीर रूप से जहर के चपेट में आ गए हैं। एजेंसी का कहना है कि चारों को किसी दूसरे स्थान पर भेजा गया है। इसके अलावा आईएस ने खाने में जहर मिलाने वाले को पकडऩे के लिए एक तलाशी भी शुरू कर दी है। अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि तीन दूसरे कमांडर कौन हैं। बगदादी को आतंकी संगठन अल-कायदा को तोड़कर आईएस के रूप में स्वतंत्र संगठन बनाने का जिम्मेदार माना जाता है, जो दुनिया का सबसे कुख्यात व धनी जेहादी संगठन है।

वॉशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था का हाल बहुत बुरा है। संघीय प्रशासन पर 20,000 अरब डॉलर से अधिक के कर्ज के साथ-साथ 100,000 अरब डॉलर की ऐसी देनदारियां हैं जिनको चुकाने के लिए धन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह ‘डूब’ चुकी है। पेशे से उद्यमी ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है पर यह अपनी बदहाली के चलते अधिक वेतन वाली नौकरियां सृजित नहीं कर सकती। कोलारैडो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 70 वर्षीय ट्रंप ने कहा, ‘हमारा देश डूब चुका है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पर 20,000 अरब डॉलर का कर्ज है। लेकिन यह कहानी का केवल एक हिस्सा है। हम पर 100,000 अरब डॉलर की देनदारी है जिसके लिये वित्त की कोई व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं हमारे पास जो बजट है वह सालाना घाटे के साथ नियंत्रण से बाहर है।’ ट्रंप ने कहा, ‘इसके अलावा हमारे नेताओं की अक्षमता के कारण सालाना आधार पर हमारा व्यापार घाटा काफी अधिक है। यह करीब 800 अरब डॉलर सालाना पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी की ढांचागत सुविधा खराब हो रही है, स्कूल बैठ रहे हैं, अपराध बढ़ रहा है, सेना का संकुचन हो रहा है, सीमाएं खुली हैं और अर्थव्यवस्था उच्च वेतन पर नौकरी सृजित नहीं कर सकती।

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपने कुछ निजी पल साझा करते हुए कहा है कि जब वह 2012 में गृह मंत्री थीं तो उन्होंने पार्टी व्हिप से संसद में एक अहम चुनाव में भाग न लेकर जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘स्काईफॉल’ का प्रीमियर देखने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें यह अनुमति नहीं दी गई थी। ‘द सन’ ने टेरीजा के हवाले से कहा, ‘मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की कि मैं सुरक्षा सेवा के लिए जिम्मेदार हूं इसलिए मुझे फिल्म देखने की अनुमति दी जानी चाहिए।’ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लेकिन वे नहीं माने। मैं बहुत निराश हुई और मुझे इसे बाद में देखना पड़ा।’ टेरीजा ने यह भी बताया कि उन्हें जूते खरीदना बहुत पसंद हैं और वह उनका संग्रह करने से खुद को नहीं रोक पातीं। उन्होंने कहा, ‘वे मेरी सबसे बड़ी कमजोरी हैं और मैं सबसे अधिक फिजूलखर्च इन्हीं पर करती हूं।’ यह पूछे जाने पर कि उनके पास कितने जोड़ी जूते हैं, उन्होंने कहा, ‘बहुत ज्यादा नहीं।’ टेरीजा ने यह भी कहा कि उन्हें खाना पकाना पसंद है और वह खाली समय में किचन में जाना पसंद करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके सबसे पसंदीदा टीवी कार्यक्रम ‘मास्टरशेफ’ एवं ‘ग्रेट ब्रिटिश बेक ऑफ’ हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख