इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कोटली में रविवार को सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। कोटली में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की और पाक से आजादी की मांग की। यह विरोध-प्रदर्शन पाकिस्तान की खिलाफत करने वाले आजादी समर्थक लोगों की गैर-न्यायिक हत्यायों, फर्जी मुठभेड़ों और उन पर हुए अत्याचारों के खिलाफ था। रैली के दौरान लोगों ने 'कश्मीरियों का हत्यारा, पाकिस्तानी फौज', 'आईएसआई से ज्यादा वफादार कुत्ते' के नारे लगाए। मुजफ्फराबाद स्थित ऑल पार्टी नेशनल अलायंस के अनुमान के मुताबिक पिछले दो वर्षों में आईएसआई आजादी समर्थक 100 से ज्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर चुकी है। पीओके में पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों और आईएसआई के खिलाफ हाल के दिनों में लगातार विरोध-प्रदर्शन हुए हैं।
पीओके में आजादी समर्थक लोगों ने पाकिस्तान पर मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं।