ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी वर्जिनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मंदिर में दिवाली मनाएंगी। वर्जिनिया राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है और यहां का भारतीय अमेरिकी समुदाय पारंपरिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करता रहा है। अभियान अधिकारियों और समुदाय के नेताओं ने कहा कि बुधवार को चैनटिलि स्थित राजधानी मंदिर की यात्रा के दौरान इवानका ट्रम्प भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दीवाली मनाएंगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो शीर्ष उम्मीदवारों के परिवार से किसी मंदिर में जाने वाली इवानका पहली सदस्य होंगी। ट्रम्प ने पिछले सप्ताह कश्मीरी पंडितों और बांग्लादेश में आतंकवाद पीड़ितों के मकसद से धन जुटाने के लिए रिपब्लिकन हिन्दू काउंसिल की ओर से आयोजित परमार्थ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। ट्रम्प किसी भारतीय-अमेरिकी कार्यक्रम में भाग लेने वाले राष्ट्रपति पद के पहले उम्मीदवार हैं। कार्यक्रम में 5,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। वर्जिनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता राजेश गूटी ने कहा, सफल उद्योगपति और ट्रम्प अभियान का महत्वपूर्ण चेहरा इवानका (34) का राजधानी मंदिर आना पुरानी धारणा को तोड़ने में दीर्धावधिक भूमिका निभाएगा।

वाशिंगटन: विकीलीक्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी ई-मेल का खुलासा किया है, जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को एक बार फिर शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है। विकीलीक्स ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'विकीलीक्स ने गुप्त पतों के माध्यम से भेजे गए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ई-मेल की पहली खेप का खुलासा कर दिया है।' ट्वीट के अंदाज से लगता है कि ओबामा के और भी निजी संपर्कों का खुलासा किया जाएगा। ई-मेल का एक आदान-प्रदान 4 नवंबर, 2008 की तारीख का है, जिस दिन राष्ट्रपति चुनाव था। ओबामा की ट्रांजिशन टीम के सह अध्यक्ष जॉन पोडेस्टा ने ओबामा से आग्रह किया है कि वह वैश्विक वित्तीय संकट पर 15 नवंबर को जी-20 बैठक का आमंत्रण स्वीकार नहीं करें, और अगर विदा हो रहे राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ओबामा के आधिकारिक रूप से निर्वाचित होने के बाद रात को उन्हें आमंत्रित करते हैं, तो भी उन्हें इस सम्मेलन में नहीं जाना चाहिए। पोडेस्टा ने कहा, 'हो सकता है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश यह मुद्दा रात को आपके समक्ष उठाएं। मैं चाहता हूं कि आप इस बात को लेकर सतर्क रहें कि यह आपके लिए एकमत से की गई सिफारिश है कि आप उस बैठक में हिस्सा न लें।' वाशिंगटन में जब जी-20 की बैठक हुई थी, तो उसमें ओबामा अनुपस्थित थे। ओबामा के कथित पते पर गुरुवार को एक ई-मेल भेजा गया, जो वापस नहीं आया, जिसका तात्पर्य यह है कि यह अकाउंट अभी भी सक्रिय हो सकता है। व्हाइट हाउस ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंधित ई-मेल को सार्वजनिक करने के पीछे रूस की साजिश है। ओबामा के संदेश पोडेस्टा के हैक हुए लगभग 23,000 ई-मेल में से हैं। वर्तमान में पोडेस्टा हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान की प्रमुख हैं।

मास्को: पश्चिमोत्तर साइबेरिया में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। रूस की जांच समिति ने आज यह जानकारी दी। जांचकर्ताओं ने एक बयान में कहा कि 22 लोगों को लेकर जा रहा एमआई-8 हेलीकॉप्टर कल रात नोवी उरेंगो शहर के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और ‘प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार दुर्घटनास्थल पर 19 लोगों की मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि साइबेरिया के क्रास्नोयास्र्क से यामालो नेनेत्स्की क्षेत्र के उरेंगो जा रहा था लेकिन वह भारतीय समयानुसार कल साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपात स्थिति मंत्रालय की क्षेत्रीय शाखा ने कहा कि यह सूचित किया गया है कि नोवी उरेंगो के बाहर करीब 80 किलोमीटर दूर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ लेकिन किसी के हताहत होने की शुरूआत में कोई सूचना नहीं मिली थी। मंत्रालय ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने वाले कर्मी दुर्घनास्थल पर भेजे गए हैं और वे मलबे से तीन लोगों को बचाने में सफल रहे। जांचकर्ताओं ने बताया कि जीवित बचे लोगों को नोवी उरेंगो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जांच समिति ने कहा कि संभवत: उड़ान सुरक्षा नियमों के उल्लंघन, किसी मशीनी समस्या या खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि संभावित उल्लंघनों की जांच करने के लिए आपराधिक जांच शुरू की गई है।आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि कोहरे एवं मुश्किल दृश्यता के कारण दुर्घटनास्थल का पता लगाने और बचाव अभियान में मुश्किल हुई। पश्चिमी साइबेरिया के इगारका में पिछले साल हुए इसी प्रकार के हेलीकॉप्टर हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने अपने प्रचार अभियान में अगस्त की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा खर्च किए। उन्होंने सात करोड़ डॉलर खर्च किए. उनकी डेमोकेट्रिक विपक्षी हिलेरी क्लिंटन ने तो उनसे भी ज्यादा लगभग 8.3 करोड़ डॉलर खर्च किए। संघीय चुनाव आयोग को सौंपी गई नई वित्त रिपोर्ट में दोनों उम्मीदवारों के व्हाइट हाउस के दावे के अलग अलग रुख को बताया गया. ट्रंप ने विज्ञापन में अब तक का सबसे ज्यादा खर्चा किया. ट्रंप ने करीब 350 जबकि हिलेरी ने 800 कर्मचारियों और सहायकों को भुगतान किया। हिलेरी ने इस माह करीब करीब 55 लाख डॉलर खर्च किए । न्यूयार्क के रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने हाल में तक अपने अभियान में बहुत कम खर्चा किया था और टेलीविजन विज्ञापनों तथा चुनावी सेवाओं की जरूरत से इंकार किया था। लेकिन सितंबर में उन्होंने विज्ञापनों पर 2.3 करोड़ डॉलर राशि खर्च की।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख