ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज (बुधवार) कहा कि पाकिस्तान और चीन के सदाबहार संबंध साझा सिद्धांतों और हितों पर आधारित हैं जो विविध क्षेत्रों में सहयोग के लिए बुनियाद बनाते हैं। शरीफ ने यह बात उस वक्त कही जब वह बैंक ऑफ चाइना के अध्यक्ष तियान गुओली से मिले, जिन्होंने यहां उनसे मुलाकात की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘सुरक्षा, व्यापार और बुनियादी ढांचा विकास में पाकिस्तान को चीन के भारी समर्थन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और चीन का साझा भविष्य है और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलिायारा :सीपीईसी: किसी दूसरे देश के साथ सबसे बड़ी व्यापक परियोजना है।’ इसने शरीफ के हवाले से बताया, ‘सीपीईसी कई विकास परियोजनाओं का एक समिश्रण है जो समृद्धि और देश के नागरिकों और क्षेत्र की भलाई को लक्षित है।’ शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी मालिकाना हक लगातार बृद्धि पर है तथा सरकार ने हाल ही में 70 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण समझौता चाइना डेवलपमेंट बैंक के साथ संपन्न किया है जो चीनी बैंकिंग उद्योग के साथ ऐसा पहला संबंध है।

वेलिंगटन: नौसेना का एक जंगी जहाज 1980 के दशक से पहली बार अगले महीने न्यूजीलैंड जाएगा। इस तरह यह दोनों देशों के बीच 30 साल लंबे सैन्य गतिरोध को खत्म करेगा। गौरतलब है कि जंगी जहाजों पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह गतिरोध पैदा हुआ था। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने आज घोषणा की कि उन्होंने विध्वंसक यूएसएस सैम्पसन को रॉयल न्यूजीलैंड नेवी की 75 वषर्गांठ पर यात्रा करने की मंजूरी दी है। वेलिंगटन में अमेरिकी राजदूत मार्क गिलबर्ट ने बताया कि उनकी यात्रा से संबंध में बेहतरी की बात स्पष्ट होगी।

बगदाद: इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे से मोसुल को आजाद करवाने की लड़ाई शुरू हो चुकी है। अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस शहर के पूर्व में स्थित इराक के ऐतिहासिक निनेवे मैदानी इलाकों की सीमा से लगे कुछ गांवों में हवाई हमलों के साथ ही तोपखाने से भारी गोलेबारी शुरू कर दी है। गौर हो कि इराक में 13 साल बाद सबसे बड़ी जंग लड़ी जा रही है। इराक में आईएस के खिलाफ आखिरी जंग में सेना की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। मोसुल को आईएस के कब्‍जे से छुड़ाने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि मोसुल में इस समय करीब चार से पांच हजार आईएस के आतंकी मौजूद हैं। बता दें कि साल 2014 में आईएस ने मोसुल पर कब्‍जा किया था। आक्रमण की शुरुआत सोमवार को इराक के कुर्द पेशमरगा लड़ाकों ने की थी। वे खुले इलाके में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इलाका विस्फोटकों से भरा है जहां थोड़ी सी गलती जान ले सकती है। यहां से काले और भूरे रंग का धुंआ उठ रहा है। एक अभूतपूर्व अभियान की शुरूआत हो चुकी है जिसमें 25,000 से ज्यादा जवान जुटे हुए हैं और जिसे पूरा होने में कई हफ्तों का वक्त लग सकता है। इराक के कुर्द क्षेत्र के राष्ट्रपति के मुताबिक दिन के अंत तक कुर्द बलों ने कुछ 200 वर्गकिमी के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था। पेशमेगरा कमांडरों का अनुमान है कि इस हमले में उन्होंने नौ गावों से आईएस को खदेड़ दिया है। इनमें से कुछ गांव बहुत छोटे हैं। कुछ जवान मोसुल की सीमा से 30 किमी से भी कम दूरी पर हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि शहर तक पहुंचने में उन्हें कितना समय लगेगा। यह अभियान सफल रहता है तो यह इस्लामिक स्टेट समूह के लिए तगड़ा झटका होगा।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में सामने आए साल 2005 के वीडियो के बारे में उनकी पत्नी मेलानिया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। इस वीडियो में ट्रंप महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। मेलानिया ने आरोप लगाया है कि उनके पति को ऐसी बातें कहने के लिए ‘उकसाया गया था’। सीएनएन को कल दिए गए साक्षात्कार में 46 वर्षीय मेलानिया ने कहा कि मैंने मेरे पति से कहा कि आप जानते हैं कि भाषा अनुचित थी। यह स्वीकार्य नहीं है। मैं स्तब्ध थी क्योंकि वे ऐसे नहीं हैं। उन्होंने ट्रंप और ‘एक्सीस हॉलीवुड’ के मेजबान बिली बुश के बारे में कहा कि दोनों लड़कों जैसी बातें ही कर रहे थे। उन्हें उकसाया गया। बिली ने उन्हें बातों में उलझाया ताकि वे गंदी और खराब बातें कहें। मेलानिया ने कहा कि जैसा की टेप में आप देख सकते हैं, सभी कैमरे बंद हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह पता था कि माइक चालू है। वाशिंगटन पोस्ट के पास मौजूद इस वीडियो में ट्रंप बुश के साथ महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कम से कम नौ महिलाओं ने 70 वर्षीय ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले पांच साल से लेकर तीन दशक तक पुराने हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख