ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस देवे के गश्त लगाने पर गुरुवार को चीन ने नाराजगी जताई। उसने कहा कि अमेरिका का यह कदम चीन को भड़का सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिकी नौसेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र के उस कृत्रिम द्वीप के पास युद्धपोत भेजा, जिस पर चीन अपना दावा जताता है। लक्षित मिसाइल विध्वंसक पोत यूएसएस देवे ने मिस्चीफ टापू के 20 किलोमीटर के दायरे में गश्त लगाई है। यह टापू स्प्रैटली द्वीपसमूह का हिस्सा है, जिस पर कई देश अपना दावा जताते हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा, हम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नियमित आधार पर नौवहन संचालन करते हैं, जिसमें दक्षिण चीन सागर भी शामिल है। यह संचालन अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार किया जाता है। यह गश्ती किसी भी एक देश को या एक जलक्षेत्र को लेकर है। चीन की सरकार ने प्रतिक्रिया करते हुए आरोप लगाया कि अमेरिकी लड़ाकू जहाज ‘बिना इजाजत लिए’ दक्षिण चीन सागर में उसकी सीमा के अंदर घुस आया। इसके बाद चीन ने अमेरिकी जहाज को वहां से बाहर निकल जाने की चेतावनी दी। चीनी सरकार ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसे समय पर हमें गुस्सा दिला रहे हैं, जब अमेरिका उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए चीन से सहायता मांग रहा है। दक्षिण चीन सागर पर चीन की आक्रामकता के कारण दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ है।

लंदन: ब्रिटेन की पुलिस ने सोमवार रात मैनचेस्टर में हुए जानलेवा आतंकवादी हमले के सिलसिले में तलाशी के दौरान दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है। इससे पहले की सारी गिरफ्तारियां मैनचेस्टर और उसके आस पास के इलाके से की गईं हैं जहां सोमवार रात पॉप स्टार के कॉन्सर्ट में आतंकवादी हमला हुआ था। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि हम विथिंगटन क्षेत्र में एक खास पते पर तलाशी कर रहे थे और इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह तलाशी सोमवार को हुए हमले से जुडी हुई है। इसी जांच के संबंध में मैनचेस्टर क्षेत्र से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके साथ ही गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या आठ हो गई है। इस हमला मामले में बुधवार रात एक महिला को गिरफ्तार किया गया था हांलाकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया था। इसकी पहचान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। जांचकर्ता आत्मघाती हमलावर सलमान आब्दी और उसके किसी बड़े चरमपंथी नेटवर्क के साथ संदिग्ध संपर्क की जांच कर रहे हैं। आब्दी के पिता रहमान आब्दी और उसके भाई हाशिम को लीबिया में गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके दूसरे भाई 23 वर्षीय इस्माइल केा मैनचेस्टर से पकड़ा गया है।

बीजिंग: चीन की सेना ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय वायुसेना का एक विमान लापता होने की घटना पर विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं। विमान में दो पायलट सवार थे। यह विमान दो दिन पहले भारत-चीन सीमा से लापता हो गया था। चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल रेल ग्यूचांग से जब पूछा कि क्या चीन की सेना लापता सुखोई लड़ाकू विमान को खोजने में मदद देगी तो उन्होंने कहा हम इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय कल प्रतिक्रिया दे चुका है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग की तल्ख टिप्पणियों की तुलना में रेन की टिप्पणियां कुछ सकारात्मकता लिए हुए हैं। कांग ने कहा था कि लापता विमान के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है, इसके अलावा उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह अरूणाचल प्रदेश में शांति और स्थिरता को भंग करने से बचे। अरूणाचल को चीन दक्षिण तिब्बत मानता है। एसयू-30 एमकेआई विमान ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तेजपुर सलोनीबाड़ी वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद विमान से संपर्क टूट गया था।

लंदन: मैनचेस्टर एरिना के आत्मघाती हमलावर सलमान आब्दी के शहर में सक्रिय इस्लामिक स्टेट की ईकाई से संबंध थे और आतंकी समूह के लिए भर्ती करने वाले एक बड़े साजिशकर्ता को भी वह जानता था। स्काई न्यूज ने यह दावा किया है। स्काई न्यूज के आईएस फाइल्स में दिखाया गया कि मैनचेस्टर में मौस साइड का रहने वाला आईएसआईएस लड़ाका रोफेल होस्टेय सैकड़ों आतंकियों को धन मुहैया करवाता था। पश्चिम में अपने जीवन से असंतुष्ट होने से पहले आब्दी और होस्टेय कथित तौर पर एक ही स्थान पर रहते थे और एक साथ डिडसबरी मास्क में नमाज पढ़ने जाते थे। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आतंक विरोधी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कॉन्सर्ट में मारे गए 22 लोगों की हत्या की जांच के दौरान दोनों व्यक्तियों के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध पाया है। मैनचेस्टर में जन्मे आब्दी ने स्थानीय स्कूल में अपनी पढ़ाई की और फिर सैलफोर्ड विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने पहुंचा जो उसने बीच में ही छोड़ दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख