ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

लंदन: मैनचेस्टर एरिना के आत्मघाती हमलावर सलमान आब्दी के शहर में सक्रिय इस्लामिक स्टेट की ईकाई से संबंध थे और आतंकी समूह के लिए भर्ती करने वाले एक बड़े साजिशकर्ता को भी वह जानता था। स्काई न्यूज ने यह दावा किया है। स्काई न्यूज के आईएस फाइल्स में दिखाया गया कि मैनचेस्टर में मौस साइड का रहने वाला आईएसआईएस लड़ाका रोफेल होस्टेय सैकड़ों आतंकियों को धन मुहैया करवाता था। पश्चिम में अपने जीवन से असंतुष्ट होने से पहले आब्दी और होस्टेय कथित तौर पर एक ही स्थान पर रहते थे और एक साथ डिडसबरी मास्क में नमाज पढ़ने जाते थे। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आतंक विरोधी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कॉन्सर्ट में मारे गए 22 लोगों की हत्या की जांच के दौरान दोनों व्यक्तियों के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध पाया है। मैनचेस्टर में जन्मे आब्दी ने स्थानीय स्कूल में अपनी पढ़ाई की और फिर सैलफोर्ड विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने पहुंचा जो उसने बीच में ही छोड़ दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख