ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

जकार्ता: इंडोनेशिया पुलिस ने बुधवार को बताया कि पूर्वी जकार्ता में एक बस अड्डे के पास दो धमाके हुए है जिसमें 3 लोगों के हताहत होने की खबर है। पूर्वी जकार्ता पुलिस के प्रमुख एंड्री विबोवो ने बताया कि लोगों ने दो धमाके सुने और तीन लोग घायल हुए है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बुधवार को दो धमाकों हुए. पुलिस के मुताबिक धमाकों में तीन लोग घायल हुए हैं। ये धमाके कांपुंग मेलायू टर्मिनल पर हुए जहां से कई बसों का आवागमन होता है। "रात 9 बजे करीब दो धमाके हुए. तीन लोग घायह हुए हैं." हालांकि वे इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि लोग घायल हुए हैं और उनकी मौत हो गई है। मेरे ख्याल से धमाके बड़े थे. हालांकि अभी नुकसान का सही अंदाजा लगाना मुश्किल है. टीवी में आ रहे फुटेज में टर्मिनल पर धुंआ उठता दिखाई दे रहा है। पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है. बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे। एक प्रत्यक्षदर्शी सुल्तान मुहम्मद फिरदौस ने बताया कि उसने लगभग 10 मिनट तक धमाकों की आवाज सुनीं। उसने कहा, "धमाके इतने जोर से हुए कि मुझे स्पष्ट रूप से सुनाई दिए. उसने बताया कि दो पुलिस अधिकारी भी धमाकों में घायल हुए हैं। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है. आतंकी संगठन आईएसआईएस का प्रभाव भी है।

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपनी पार्टी और नेपाली कांग्रेस के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर बनी सहमति का सम्मान करते हुए बुधवार को इस्तीफा दे दिया। वह नौ महीने तक इस पद पर रहे। प्रचंड (62) ने देश के नाम संबोधन के दौरान अपने इस्तीफे का एलान किया। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल था। पिछले साल तीन अगस्त को नेपाली कांग्रेस के साथ सहमति बनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। सत्तारूढ़ दलों नेपाली कांग्रेस और प्रचंड की पार्टी सीपीएन (माओवादी केंद्र) के बीच बनी सहमति के अनुसार प्रचंड शीर्ष पद से इस्तीफा देंगे जिससे गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए एनसी अध्यक्ष का मार्ग प्रशस्त होगा। सहमति के अनुसार फरवरी 2018 में संसद के चुनाव होने तक दोनों दल बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करेंगे। प्रचंड को स्थानीय चुनावों तक पद पर बने रहना है और बाकी के दो चुनाव देउवा के नेतृत्व में होने हैं। नेपाल के लाखों नागरिकों ने दो दशक में पहली बार हुए स्थानीय चुनावों में 14 मई को मतदान किया था।

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सहायता राशि में 19 करोड़ डॉलर (करीब 1230 करोड़ रुपये) की भारी कटौती करने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन के पहले बजट में यह घोषणा की गई है। हालांकि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को 34.4 करोड़ डॉलर (करीब 2231 करोड़ रुपये) की राशि देने का प्रस्ताव किया है। अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका की आतंकवाद विरोधी रणनीति, अफगान शांति प्रक्रिया, परमाणु अप्रसार प्रयासों और दक्षिण तथा मध्य एशिया में स्थिरता में अहम भूमिका निभाता है। वह अमेरिकी व्यापार में फायदा देने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में विकास कर रहा है। विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सहयोग बनाए रखेगा।

लंदन: ब्रिटेन के उत्तरी शहर मैनचेस्टर में अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के एक कार्यक्रम के बाद हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद ब्रिटेन में आतंकवादी हमले का खतरा और भी बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन के महत्वपूर्ण इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया जाएगा। मैनचेस्टर एरेना में हुए हमले पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है आम लोगों को एक कायराना आतंकवादी हमले का शिकार बनाया गया है। मैनचेस्टर के चीफ कांस्टेबल इयान हॉपकिंस ने बताया कि मैनचेस्टर एरेना में हुए इस आत्मघाती बम धमाके में कुछ बच्चों समेत 22 लोग मारे गये जबकि 59 अन्य घायल हो गए। मे ने कहा कि इस हमले के बाद देश में गंभीर खतरा बना हुआ है और आतंकवादी हमलों की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए देश के महत्वपूर्ण इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री मे ने इस आत्मघाती हमले को घटिया, घिनौना और कायरतापूर्ण करार दिया है। ब्रिटेन की पुलिस के अनुसार आतंकवादी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है। इस आत्मघाती बम धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसने इस कार्यक्रम में विस्फोटक उपकरण लगाये थे जो विस्फोट हो गये। बयान में कहा गया, 'मैनचेस्टर शहर में भीड़ के बीच उसके एक लड़ाके ने यह विस्फोटक उपकरण लगाया था।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख