ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को भारत के उस दावे को 'गलत' करार दिया जिसमें कहा गया है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर ताबड़तोड़ गोले दागकर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की एक चौकी को ध्वस्त कर दिया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, "नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी चौकी को नष्ट करने और एलओसी के पास आम लोगों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी किए जाने के भारतीय दावे गलत हैं।" उधर, नई दिल्ली में सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि हाल में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, क्योंकि पाकिस्तानी चौकियों से भारत में घुसपैठ की मदद की जा रही थी। अतिरिक्त महानिदेशक (लोक सूचना) मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि हमले का एक वीडियो जारी किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख