ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

बीजिंग: चीन की सेना ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय वायुसेना का एक विमान लापता होने की घटना पर विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं। विमान में दो पायलट सवार थे। यह विमान दो दिन पहले भारत-चीन सीमा से लापता हो गया था। चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल रेल ग्यूचांग से जब पूछा कि क्या चीन की सेना लापता सुखोई लड़ाकू विमान को खोजने में मदद देगी तो उन्होंने कहा हम इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय कल प्रतिक्रिया दे चुका है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग की तल्ख टिप्पणियों की तुलना में रेन की टिप्पणियां कुछ सकारात्मकता लिए हुए हैं। कांग ने कहा था कि लापता विमान के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है, इसके अलावा उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह अरूणाचल प्रदेश में शांति और स्थिरता को भंग करने से बचे। अरूणाचल को चीन दक्षिण तिब्बत मानता है। एसयू-30 एमकेआई विमान ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तेजपुर सलोनीबाड़ी वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद विमान से संपर्क टूट गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख