ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

बीजिंग: पूर्वी एशिया के लिये अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने वाशिंगटन को बताया है कि उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल गतिविधियों पर लगाम लगाने के मकसद से उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अमेरिका की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री सुसन थॉर्नटन ने शुक्रवार को बीजिंग में बताया कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु बमों के परीक्षण पर रोक लगाने के मकसद से उस पर दबाव बनाने की तत्काल जरूरत से चीन लगातार वाकिफ है। उन्होंने कहा कि चीनी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सीमा पर जांच, पुलिस गश्त और सीमा शुल्क जांच बढ़ा दी है। चीन ने उत्तर कोरिया से कोयला आयात स्थगित करने की घोषणा की है, बहरहाल आम तौर पर वह उत्तर कोरिया के सबसे महत्वपूर्ण कारोबारी एवं कूटनीतिक सहयोगी के तौर पर उठाये जाने वाले अपने फायदों पर चुप्पी साधे रहता है।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुशनेर रूस के खिलाफ फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के निशाने पर हैं। वाशिंगटन पोस्ट और एनबीसी न्यूज के मुताबिक इस मामले में कुशनेर की जांच की जा रही है क्योंकि उन्होंने रूस के राजदूत और मास्को के एक बैंकर के अलावा दूसरे अन्य रूसी अधिकारियों से बातचीत की है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि एफबीआई ने कुशनेर को पूछताछ के लिये बुलाया है या नहीं।

वाशिंगटन: संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छह मुस्लिम बहुल देशों को निशाना बनाने वाले संशोधित यात्रा प्रतिबंध के खिलाफ आदेश जारी करते हुए कहा कि उनका यह यात्रा प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में अस्पष्ट शब्दों के साथ बात करता है लेकिन उनमें धार्मिक असहिष्णुता, वैर-भाव और भेदभाव का पुट रहता है। ट्रंप प्रशासन ने इस लड़ाई को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने का फैसला किया है। अमेरिका की फोर्थ सर्किट की अपीली अदालत में कल 10-3 के अंतर से हुए मतदान में कहा गया कि यह प्रतिबंध संभवत: संविधान का उल्लंघन करता है। अदालत ने एक निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा, जो रिपब्लिकन प्रशासन को ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों के वीजा बंद करने से रोकता है। निश्चित तौर पर यदि कहा जाता है तो सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल देगा। जब भी कभी निचली अदालत किसी संघीय नियम या राष्ट्रपति के कदम पर रोक लगाती है, तो न्यायाधीशों का फैसला अंतिम होता है।

एथेंस: ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुए एक धमाके में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री लुकास पापाडेमॉस घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह धमाका कार में हुआ है। पुलिस ने बताया कि पापाडेमॉस अब खतरे से बाहर हैं। 69 साल के पापाडेमॉस 2011-2012 में छह महीने तक ग्रीस के प्रधानमंत्री रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कार में मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। माना जा रहा है कि जिस कार में पापाडेमॉस बैठे थे, उसमें पार्सल बम रखा था। गौरतलब है कि 23 मई को ही इंग्लैंड के मैनचेस्टर में गायिका अरियाना ग्रांदे के कॉन्सर्ट में धमाका हुआ था। जिसमें इसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख