ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा है कि बीजेडी महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। पार्टी पहले की ही तरह कांग्रेस तथा भाजपा दोनों से बराबर दूरी बनाए रखेगी।' इससे पहले मंगलवार को पटनायक ने विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल होने के विषय पर कहा था कि फैसला उनकी पार्टी बाद में करेगी क्योंकि उसे अपने निर्णय को ठोस रूप देने के लिए कुछ वक्त चाहिए। धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की मांग को लेकर बीजेडी के धरना में भाग लेते हुए पटनायक ने मंलगवार को आरोप लगाया था कि भाजपा ने 2014 के अपने चुनाव घोषणा पत्र में इस बारे में वादा करने के बावजूद इस मांग की अनदेखी की।

महागठबंधन में शामिल होने के बारे में उनकी पार्टी का रूख पूछे जाने पर पटनायक ने कहा था कि हमें कुछ वक्त लगेगा और इस बारे में विचार करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने ओडिशा में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश तेज कर दी है जहां 2014 के आम चुनाव में पार्टी ने 21 लोकसभा सीटों में मात्र एक पर जीत हासिल की थी। बीजद ने 20 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। भाजपा राज्य में 2017 में हुए पंचायत चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद बीजद को वहां सत्ता से बेदखल करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।

भुवनेश्वर: ओडिशा के बारीपदा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हम विपक्ष को खटकने लगे हैं। लेकिन, देश के लिए कड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा- "समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं, देश को बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसी करेगी, देश की जनता करेगी।"

निर्मला सीतारमण को बधाई

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ा करनेवालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद को इस्तेमाल करने वालों के बचपन को, देश के सामने उजागर किया।

केन्द्रपाडा: ओडिशा में नाव डूब जाने से सात नाबालिग और दो महिलाओं सहित नौ लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह दुर्घटना बुधवार रात उस समय हुई, जब नाव में सवार लोगा हकीटोला से पारादीप की ओर पिकनिक मनाने जा रहे थे। जम्बू समुद्री पुलिस थाने के तहत बाटिघर के निपोनिया गांव के पास यह दुर्घटना घटी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा प्रबंधन बल (ओडीआरएफ) और दमकल अधिकारियों ने अभी तक आठ शव बाहर निकाल लिए हैं और एक वर्ष के बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बच्चे के शव को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।

महाकालापाड़ा वन रेंज के प्रभारी विजय कुमार परिदा ने कहा कि कुजंगा ब्लॉक के मंगराजपुर जीपी के तहत हसीना गांव के करीब 55 लोग एक स्वचालित नाव में सवार होकर नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए हकीटोला आए थे। पिकनिक मनाकर लौटते समय यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग जल्द बचाव अभियान में जुट गये और स्थानीय लोगों की मदद से 35 से अधिक लोगों को नदी के किनारे लाया गया। नौ लोग अभी भी लापता है।

भुवनेश्वर: मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आईआईटी भुवनेश्वर का उद्घाटन करने का मौका मिला। इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह कैंपस युवाओं के लिए ना सिर्फ सपने सच करने का केंद्र है, बल्कि इसके जरिये ओडिशा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आईआईटी भुवनेश्वर के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि ओडिशा में स्वास्थ्य, सड़क-राजमार्ग, उच्च शिक्षा से जुड़ी करीब 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ओडिशा के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। ये पहली बार है जब किसी केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा समेत पूरे पूर्वी भारत के विकास पर इतना ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में ब्रह्मपुर में करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से आईआईएसईआर का कार्य शुरू होने जा रहा है। ओडिशा के ये नए संस्थान जानकारी और आविष्कार की अपनी पुरातन पहचान को और मजबूत करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख