ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भुवनेश्वर: मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आईआईटी भुवनेश्वर का उद्घाटन करने का मौका मिला। इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह कैंपस युवाओं के लिए ना सिर्फ सपने सच करने का केंद्र है, बल्कि इसके जरिये ओडिशा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आईआईटी भुवनेश्वर के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि ओडिशा में स्वास्थ्य, सड़क-राजमार्ग, उच्च शिक्षा से जुड़ी करीब 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ओडिशा के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। ये पहली बार है जब किसी केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा समेत पूरे पूर्वी भारत के विकास पर इतना ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में ब्रह्मपुर में करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से आईआईएसईआर का कार्य शुरू होने जा रहा है। ओडिशा के ये नए संस्थान जानकारी और आविष्कार की अपनी पुरातन पहचान को और मजबूत करेंगे।

शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी केंद्र सरकार ध्यान दे रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख