ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भुवनेश्वर: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आगामी आम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर क्षेत्रीय दलों को मिलाकर तीसरे मोर्चे के गठन पर जोर दिया है। इस संबंध में उन्होंने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख केसीआर सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से भी मिलेंगे। ममता से इस मुद्दे पर बातचीत के लिए केसीआर की यह दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले वे मार्च में कोलकाता में ममता से मिल चुके हैं।

उधर, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कोलकाता में राज्य सचिवालय में ममता से मुलाकात की थी। विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं की परस्पर मुलाकातों के साथ ही अगले महीने की 19 तारीख को यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विपक्षी दलों की रैली भी प्रस्तावित है। पटनायक से मिलने के बाद केसीआर ने बताया कि अभी तक कुछ ठोस नहीं उभरा है। हम परस्पर बातचीत कर रहे हैं। हम लोग फिर मिलेंगे और विचार-विमर्श करेंगे कि कैसे ‘गैर भाजपा-कांग्रेस’ तीसरे मोर्चे को साकार किया जा सकता है।

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक 10 हजार करोड़ रुपये वाली योजना शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को की। पटनायक ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने जीविकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता (केएएलआईए) को मंजूरी दे दी है। यह योजना 10 हजार करोड़ रुपये की राशि से ज्यादा की है। पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, केएएलआईए ऐतिहासिक है और इससे राज्य में कृषि में समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी घटेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही इस योजना में कृषि ऋण माफी का प्रावधान नहीं हो लेकिन राज्य के सभी लघु और सीमांत किसान (30 लाख से ज्यादा) इस योजना के दायरे में आएंगे। पटनायक ने कहा कि किसान के परिवार को खरीफ और रबी, प्रत्येक खेती के लिए पांच-पांच हजार रुपये की कुल राशि के हिसाब से साल में 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

बालासोर (ओडिशा): भारत ने सोमवार को ओडिशा तट के पास डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली, स्वदेश में विकसित इस मिसाइल का यह सातवां परीक्षण है। अग्नि 5 तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है जो 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौड़ी है और 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

एक रक्षा सूत्र ने बताया, ‘‘इस मिसाइल का परीक्षण सोमवार दोपहर बंगाल की खाड़ी के डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च पैड संख्या चार से एक मोबाइल लॉन्चर से किया गया।’’ उन्होंने बताया, “ यह प्रयोगकर्ता से जुड़ा परीक्षण था। सामरिक बल कमान ने डीआरडीओ वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इसका परीक्षण किया।” परीक्षण के दौरान रडारों, ट्रैकिंग उपकरणों और अवलोकन केंद्रों के माध्यम से मिसाइल के उड़ान प्रदर्शन का पता लगाया गया एवं निगरानी की गई।

भुवनेश्वर: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक संगठन द्वारा संचालित आश्रय गृह में नाबालिग लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक एनजीओ के प्रबंध निदेशक को दो दिन के लिये हिरासत में ले लिया। भुवनेश्वर से करीब 106 किलोमीटर दूर ढेंकानाल में विशेष पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत ने सोमवार को फयाज रहमान को हिरासत में लेने की अनुमति दी थी। फयाज रहमान को गिरफ्तार किये जाने के बाद अदालत में पेश किया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रहमान से आश्रय गृह की नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न के आरोपों और कथित धर्म परिवर्तन मामले में उनके एनजीओ की संलिप्तता के बारे में पूछताछ होगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस, रहमान के विदेशी संपर्क को सुनिश्चित करने और राज्य में 22 जगहों पर आश्रय गृह खोलने के लिये मिली अनुमति को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। रहमान से उनके धन के स्रोत के बारे में भी पूछताछ की जायेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख