ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पुरी: ओडिशा के पुरी में कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों ने सोमवार को एक महिला के साथ पुलिस क्वार्टर में दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह नीमपारा कस्बे में बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी तभी एक व्यक्ति ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देने की पेशकश की। उस व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था। पीड़िता ने बताया, मैं भुवनेश्वर से अपने गांव काकतपुर जा रही थी। मैंने पुलिसकर्मी की बात पर भरोसा कर लिया और कार में बैठ गई।

महिला ने बताया कि कार के अंदर पहुंचने पर उसे पता चला कि अंदर तीन और लोग बैठे थे। पीड़िता ने कहा, 'काकतपुर ले जाने के बजाय वो लोग मुझे पुरी ले गए। चारों मुझे एक घर में ले गए जहां दो ने मेरे साथ दुष्कर्म किया जबकि बाकी दो बाहर से दरवाजा बंद कर चले गए थे।' जिस घर में यह घटना हुई वह पुरी में झड़ेश्वरी क्लब के पास एक पुलिस क्वार्टर था।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने इस दौरान एक आरोपी का पर्स छीन लिया था, जिससे उसका पहचान पत्र और आधार कार्ड मिला है। अभी तक पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है जिसका कार्ड मिला है। वह एक पुलिस कांस्टेबल है और उसे सस्पेंड करने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुरी के पुलिस सुपरिटेंडेंट उमा शंकर दास ने कहा कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। मामले की जांच के लिए दो विशेष दल गठित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़िता और आरोपी कांस्टेबल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख