ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

बदायूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) यहाँ रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा 2009 में मुझे आपके दर्शन करने का मौका मिला था। यदि मैं 2014 में आया होता तो परिणाम कुछ और होता। पीएम मोदी ने 2014 में न आने पर लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यूपी में जितने जिलें हैं, उनमें सबसे बुरे जिलों में बदायूं एक है। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके काम नहीं, कारनामे बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन बहुमत वाली सरकार बनी थी, उसी दिन मैंने कहा था कि यह सरकार गरीबों के लिए काम करेगी। उसके बाद से ही गरीबों, शोषित, किसानों के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बदायूं की जनता ने भाजपा का एमपी नहीं बनाया लेकिन इसके बावजूद 500 गांवों में बिजली पहुंचाई। उन्होंने कहा कि ये मोदी है जिसने गांवों में बिजली पहुंचा दी, वर्ना अभी तक नहीं पहुंचती। मैं कल्पना करता हूं कि जब मुलायम सिंह यादव ने सुना होगा कि सपा के ही नेता सपा के एमएलए के खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगाते हैं। तो उन्होंने कहा होता कि बच्चा है, गलती कर देता है तो क्या फांसी लगती है क्या। वहीं, अगर यही सवाल अखिलेश से पूछा जाता तो वो बोलते कि ऐसे सवाल क्यों पूछते हो, क्या तुम्हारे शहर में भ्रष्टाचार हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय अखिलेश सरकार बसपा पर हमला करती थी लेकिन जब सत्ता में आए तो ऐसे अफसरों को नोएडा में बिठाया जो भ्रष्टाचार करते थे। कोर्ट ने उन्हें सजा दी। उन्होंने कहा कि इनको पता चल गया है कि कालेधन और भ्रष्टाचार की मेरी लड़ाई है, वो इनको अपने फेरे में लेकर रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार गरीबों के लिए बनी है। जनता ईश्वर का रूप होती है। आज यूपी में शहर हो या गांव, दिन हो या रात हो, सुबह हो या शाम हो, क्या कभी कोई बहन बेटी अकेली घर से निकल सकती है क्या? अगर बेटी देर से गई है तो मां बाप चिंता करते हैं। भाईयों को दौड़ना पड़ता है। अखिलेश आप किसी से गले मिलें, मुझे दिक्कत नहीं है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक दिन टीवी देखा तो पाया कि अखिलेश ने लोगों से सवाल पूछा कि अच्छे दिन आ गए क्या? मैं कहता हूं कि यूपी में पांच साल से तुम राज करते हो, अगर जनता कहती है कि नहीं तो उसके लिए जिम्मेदार सपा है। उन्होंने कहा कि आज एमएलसी के तीन सीटों के नतीजे आए। तीनों को भाजपा ने जीता है। यदि अगर ये सीटें हम हार जाते तो ब्रेकिंग न्यूज चलती। ये खबरें चलती कि मोदी का जादू खत्म हो गया है। गोरखपुर, कानपुर, बरेली में भाजपा को जीत मिली है। इसके लिए यूपी की जनता को बधाई। जनता ने संकेत दे दिया है कि आंधी कितनी तेज है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख