ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

अमेठी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज (गुरूवार) आरोप लगाया कि गठबंधन करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिलकर जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं, मगर अवाम उनके बहकावे में नहीं आएगी। भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह के समर्थन में सभा करने आये अमित शाह ने कहा कि पिछले 50 सालों से अमेठी में नेहरू-गांधी परिवार का कब्जा है। फिर भी अमेठी विकास की दौड़ में बहुत पीछे है। अमेठी के लोगों को जरूरी सुविधाएं तक नहीं मिल सकी हैं। समझ मे नहीं आता कि क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अब तो दो शहजादे (राहुल और अखिलेश) एक हो गये हैं। एक से मां परेशान तो दूसरे से बाप परेशान है और इन दोनों से पूरा उत्तर प्रदेश परेशान है। ये दोनों मिलकर जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं। मगर जनता इन्हें समझ रही है और वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।’ शाह ने दावा किया कि कांग्रेस और सपा ने भाजपा के पक्ष मे मतदाताओं के मूड को देख घबरा कर हाथ मिला लिया है। प्रदेश में हर तरफ बदलाव के आंधी चल रही है। इसमें सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा का सफाया हो जायेगा। भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनायेगी। राहुल पर हमला करते हुए शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से उनके ढाई साल के कामकाज का हिसाब मांगते हैं।

हरदोई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खुद को उत्तर प्रदेश का ‘गोद लिया हुआ बेटा’ बताते हुए कहा कि इस सूबे को विकसित करने के लिये उसे सपा, बसपा तथा कांग्रेस से मुक्त कराना होगा। मोदी ने यहां आयोजित चुनावी रैली में कहा कि तमाम संसाधन मौजूद होने के बावजूद उत्तर प्रदेश पिछड़ा हुआ है। इसका कारण यह है कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को सम्भालने के बजाय केवल अपने वोट बैंक को ही सम्भाला। इस प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के चक्कर से मुक्त किये बिना उसका भाग्य नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा ‘भगवान कृष्ण उत्तर प्रदेश में पैदा हुए और उन्होंने गुजरात को कर्मस्थली बनाया। मैंने गुजरात में जन्म लिया और उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। यह यूपी मेरा माई-बाप है। गोद लिया हुआ बेटा होने के बावजूद यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य बनता है, इसके लिये मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये। भारी बहुमत से यूपी में भाजपा की सरकार बनाइये। मैं वादा करता हूं कि पांच साल के अंदर जिन समस्याओं से आप जूझ रहे हैं, उनके रास्ते खोजकर दे दूंगा।’ प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश के पुलिस थाने सपा के दफ्तर बन गये हैं। अब सपा कार्यकर्ता यह तय करते हैं कि कौन सा मुकदमा दर्ज करना है और कौन सा नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे देश में राजनीतिक हत्या की सबसे ज्यादा घटनाएं उत्तर प्रदेश में होती हैं। सामूहिक बलात्कार की सबसे ज्यादा वारदात भी उत्तर प्रदेश में ही होती हैं।

मैनपुरी: सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार बनाने के लिये और साम्प्रदायिक ताकतों को हटाने के लिये सपा ने कांग्रेस से समझौता किया है और हार का अंदाजा हो जाने की वजह से मोदी गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं। अखिलेश ने मैनपुरी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि मोदी जी ने कन्नौज में कहा कि हमने कांग्रेस से दोस्ती करके नासमझी की। हमने यह इसलिये किया ताकि हमारे लोगों के अंदर से सरकार बनाने को लेकर भ्रम और दुविधा निकल जाए। हमने सरकार बनाने के लिये और साम्प्रदायिक ताकतों को हटाने के लिये कांग्रेस से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी वर्ष 1984 की याद दिला रहे हैं। उन्हें इतनी दूर जाने की क्या जरूरत थी। अगर आपको हमें ही कांग्रेस के प्रति गुस्सा दिलाना था तो आप हमें फिरोजाबाद वाली बात याद दिला देते। वहां उपचुनाव में कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष (राज बब्बर) ने हमें हराया था। ये इसलिये याद दिला रहे हैं क्योंकि इस बार उत्तर प्रदेश का चुनाव उन्होंने खो दिया है। अब उनके पास और कोई रास्ता नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी कहते हैं कि मुझे अनुभव नहीं है, इसीलिये मैंने कांग्रेस से गठबंधन किया। याद रखना साथियों, साइकिल तभी सीख पाते हो, जब एक बार गिर जाते हो।

जैदपुर (बाराबंकी): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर नफरत फैलाकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दल लोगों को आपस में लड़ाकर अपनी सियासी रोटियां सेंकती है। राहुल ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पी.एल. पुनिया के बेटे तथा जैदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में यहां आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा नेता जहां भी जाते हैं, सिर्फ नफरत फैलाकर लोगों को आपस में लड़ाती है। उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को यह संदेश देना चाहते हैं कि जितना आप हमें लड़ाएंगे, हम उतना ही लोगों से प्रेम और मेल जोल बढ़ायेंगे।’ राहुल ने कहा कि मोदी जी को भाषण देने में बड़ा मजा आता है, काम नहीं करते। काम केवल सपा और कांग्रेस की ही सरकारें करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब तक एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ लड़ाई की आड़ में नोटबंदी जैसा जनविरोधी निर्णय करके पूरे हिन्दुस्तान को लाइन में खड़ा कर दिया, लेकिन इस कदम से कितना काला धन बाहर आया, इसका कोई हिसाब नहीं दिया। राहुल ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर जो कतारें लगीं, उनमें कोई ‘सूट बूट वाला चोर’ नहीं खड़ा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख