ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्‍ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो चरण का चुनाव हो चुका है। यहां अभी भी पांच चरणों का चुनाव बाकी है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार में मंत्री और अमेठी से पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं। कोर्ट ने ने गैंगरेप और यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं कोर्ट ने इस मुद्दे पर यूपी सरकार से आठ हफ्तों के भीतर जवाब भी मांगा है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के खिलाफ अब गैंगरेप का केस दर्ज होगा। उत्‍तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौर के बीच सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, गायत्री प्रजापति पर एक महिला के साथ लंबे समय तक यौन शोषण करने का आरोप है। बताया जाता है कि पीड़िता चित्रकूट की रहने वाली है और उसका आरोप है कि प्रजापति ने पार्टी में अच्छा पद दिलाने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसाया और पिछले दो साल में कई बार उसके साथ गैंगरेप किया। जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप, छेड़छाड़ और महिलाओं के शोषण का एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रजापति पर गैंगरेप, छेड़छाड़ का आरोप है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो महीने के भीतर स्‍टेटस रिपोर्ट दें।

रायबरेली: रायबरेली में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने पहुंची प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नौजवान नेता बन सकता है। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए पहली बार कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार करने यहां पहुंचीं प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम कहते हैं कि मुझे यूपी ने गोद लिया और मैं यूपी का विकास करूंगा। क्या यूपी को विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत है? प्रियंका ने कहा कि यूपी का हर नौजवान नेता बन सकता है और यूपी का विकास कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश को किसी बाहरी नेता की जरूरत नहीं है। यहां का एक-एक नौजवान नेता बन सकता है। यहां का एक-एक नौजवान इस प्रदेश का नया निर्माण कर सकता, नया विकास कर सकता है। यही अखिलेश जी, राहुल की और हम सबकी आशा है कि आज इस प्रदेश में एक नया दौर आए। सब मिलकर काम करें। गठबंधन को आगे बढ़ाएं, जिताएं, ताकि ये सब खोखली बातें खत्म हो जाएं।’ मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को हरदोई में आयोजित चुनावी सभा में कहा था, ‘उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। यह यूपी मेरा माई-बाप है। गोद लिया हुआ बेटा होने के बावजूद यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य बनता है, इसके लिये मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये।

सीतापुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को यूपी के सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों की क़र्ज़ माफी के लिए पीएम को यूपी में भाजपा सरकार की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'मोदीजी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको यूपी में सरकार की जरूरत नहीं है। आप पीएम हैं, कर्ज माफ कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदीजी सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं। वे सच्चई नहीं बताना चाहते हैं कि यूपी में इतनी शक्ति है कि पूरी दुनिया की फैक्ट्री बन जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद यूपी के हर शहर में मुफ्त में कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। वहीं, इससे पहले हरदोई में चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के निशाने पर सिर्फ सपा और अखिलेश का नारा काम बोलता ही रहा। सीएसएन डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में युवाओं की भीड़ से रिश्ता गांठते हुए उन्होंने सबसे पहले बेरोजगारी का मुद्दा उठा। फिर किसानों और बुनकरों के दर्द साझा किए। उन्होंने कहा कि जिस यूपी ने मुझे गोद लिया है, जो मेरा माई बाप है, मैं वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के कर्ज के माफी का फैसला होगा।

कानपुर: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहने की बात करते हुये कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज (गुरूवार) कहा कि लोकसभा चुनाव तक और भी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां इस गठबंधन में शामिल होंगी। वहीं बसपा के इन दलों में शामिल होने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन भाजपा को हराने के लिये सभी सेक्यूलर पार्टियां एक साथ होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये आजाद ने कहा कि ‘नाम सिकंदर रखने से कोई बख्त सिकंदर हो न सका।’ अर्थात सिकंदर नाम रख लेने से कोई भी आदमी सिकंदर नही बन जाता है। मोदी प्रधानमंत्री तो बन गये लेकिन उनमें प्रधानमंत्री पद वाली परिपक्वता और गंभीरता नहीं आ सकी। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘तभी उनके चुनावी भाषणों का स्तर काफी हद तक नीचे आ गया है। इस बारे में मैंने प्रधामंत्री मोदी से संसद में भी कहा था कि वह पद की गरिमा बनाये रखें।’ बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि बसपा अब अकेली पड़ गयी है, क्योंकि उसकी नेता मायावती के ‘‘खाने के दांत अलग हैं और दिखाने के अलग’। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सेक्यूलर ताकतों को नुकसान हुआ और उसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला और वह प्रदेश में 73 सीटें जीत गयीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख