ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

गोरखपुर: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले प्रदेश के मूल निवासी श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये का आर्थिक अनुदान दिए जाने की घोषणा की है। राज्य सरकार से मिलने वाला यह आर्थिक अनुदान अभी तक 50 हजार रुपये था, जिसे शनिवार को मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे आदत्यिनाथ योगी का यहां की जनता ने जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी हवाई अड्डे से सीधे महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचे जहां उनके स्वागत समारोह में जयश्री राम, वन्दे मातरम और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगे। समारोह के बाद योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर योगी के समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। योगी आदित्यनाथ ने एमपी इंटर कालेज मैदान में जनता को वंदे मातरम कहकर संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 15 साल में जो विकास नहीं हुआ, वह अब होगा। उन्होंने कहा कि हमें यूपी की जनता के सपनों को साकार करना है। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद खाद्य फैक्ट्री और एम्स की नींव रखी।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की नई सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आई तो वे गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास धुलवाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीएम आवास में जाने से पहले पूजा-अर्चना कराए जाने पर यह टिप्पणी की। सपा मुख्यालय पर शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने यह भी कहा कि फायर ब्रिगेड में भरकर सभी सरकारी दफ्तरों व 'आप' यानी पत्रकारों पर भी गंगाजल डलवाएंगे। पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के शुद्धीकरण पर कहा कि उन्हें इसका अफसोस नहीं है। कहा कि गौशाला भले ही बनाई जाए, लेकिन वे वहां पर दो मोर छोड़ आएं हैं, उन्हें भूखा न रखा जाए। पूर्व सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी नेम प्लेट जनता ने हटाई है और इस सरकार में किसी का बोर्ड कोई हटा रहा है। अखिलेश ने बताया कि हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है। भितरघातियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी 15 अप्रैल से 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाएगी। पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 30 सितंबर से पहले कर लिया जाएगा। अखिलेश ने भविष्य में किसी महागठबंधन की संभावना पर कहा कि इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते, अभी हमारा कांग्रेस से गठबंधन है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सरकारी विभागों में काम चलाऊ व्यवस्था को तुरंत बंद कर पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालयों में उपस्थित रहें। साथ ही कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं, जिससे हाजिरी लगाकर अनुपस्थित होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके। मुख्यमंत्री शुक्रवार को लखनऊ में शास्त्री भवन स्थित सभागार में अपने विभागों से संबंधित मंत्रिगणों व प्रमुख सचिव/सचिव के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सचिवालय में प्रवेश के लिए अनावश्यक एवं गैर जरूरी निर्गत किए गए प्रवेश पत्र तत्काल निरस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था संसद की तरह सुनिश्चित की जाए, ताकि दलाल व गलत कार्य कराने वाले प्रवेश न पा सकें। जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणात्मक निस्तारण का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभागों की कार्य पद्धति में सुधार दिखना चाहिए। एंटी रोमियो स्क्वायड के लिए स्पष्ट गाइड लाइन तैयार करने का निर्देश प्रमुख सचिव गृह को देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई युवक व युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए। इसी प्रकार एसिड अटैक के मामले में कठोर कार्रवाई की जाए।

लखनऊ: आंतरिक संघर्ष और चुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी अब खुद को मजबूत करने का एक्शन प्लान तैयार करने जा रही है। पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को लखनऊ में बुलाई है। शनिवार को इसमें एक मुद्दा पार्टी की एका का भी है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को पार्टी में खास अहमियत देने की राह भी खुल सकती है। सपा मुख्यालय में यह बैठक पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने बुलाई है। इसमें कार्यकारिणी के सभी 46 सदस्य बुलाये गये हैं। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में कई अहम प्रस्ताव पास होंगे। पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद किरनमय नंदा ने बताया कि इस बैठक में सदस्यता अभियान चलाने, जिला व प्रदेश संगठनों को मजबूती देने संबंधी प्रस्ताव पास करेगी। पार्टी का हर तीन साल में होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन इस साल अक्टूबर में प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों पर भी चर्चा होगी। इसके अलाव पार्टी संविधान में भी बदलाव संबंधी प्रस्ताव आ सकता है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी में एक वर्ग दोनो खेमों में एका चाहता है और कोशिश है कि मुलायम सिंह यादव को दुबारा अध्यक्ष पद पर आने के लिए मना लिया जाए और अखिलेश यादव को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया जाए। इस सवाल पर भी चर्चा हो सकती है। असल में पार्टी दोहरी चुनौती से जूझ रही है एक ओर पार्टी में शिवपाल खेमा हाशिए पर है और दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में करारी हार से पार्टी सदमें की हालत में दिखती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख