ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

कानपुर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार को हुए सेना के कैंप पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। इसमें यूपी के कानपुर के कैप्टन आयुष यादव भी थे। आज (शुक्रवार) पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आयुष के घर पहुंचे। कैप्टन आयुष यादव के घर अखिलेश यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल भी पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बयानबाजी करने के बजाए कोई ठोस कदम उठाए। उन्होंने आतंकी हमलों का कारण केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले गुरुवार आयुष की मां ने कहा कि सरकार आखिर कब तक देश के नौजवानों को मरवाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं पीएम से कहना चाहती हूं कि कब तक देश के बेटों की बलि दी जाएगी। आतंकियों को जड़ से खत्म कर दो, नहीं होता है तो बम मुझे दे दो, मैं उनका खात्मा कर दूंगी।

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के 10 बड़े पेट्रोल पम्पों पर मशीन में चिप लगाकर रिमोट से तेल की चोरी करने का बड़ा खुलासा हुआ है। ये सभी पेट्रोल पंप शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थित हैं और यहां पूरे दिन भीड़ रहती है। गुरुवार की रात इन पेट्रोल पंपों पर एसटीएफ व जिला प्रशासन ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। सभी जगहों से चिप और रिमोट बरामद होने से प्रशासन के अफसर सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि एक पेट्रोल पंप से पांच से 15 लाख रुपये की चोरी की जाती थी। देर रात तक छापे की कार्रवाई जारी रही। इस गोरखधंधे में शामिल दर्जन भर प्रमुख विक्रेताओं की गिरफ्तारी होनी तय मानी जा रही है। जिन पेट्रोल पंपों पर छापेमारी हुई है और जहां गड़बड़ी मिली है, उन सभी को शुक्रवार को सीज कर दिया जाएगा। साथ ही उनका लाइसेंस भी निलंबित होगा। छापे में यह भी पता चला है कि यह गैंग राजधानी लखनऊ में ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी सक्रिय है। एसटीएफ के एएसपी अरविंद चतुर्वेदी, एडीएम सिविल सप्लाई अलका वर्मा ने इस कार्रवाई की अगुवाई की। अरविंद चतुर्वेदी के मुताबिक चोरी करने वाला एक बड़ा गैंग लखनऊ में कई दिनों से सक्रिय है। पेट्रोल चोरी गैंग के सदस्य पेट्रोल पम्प की मशीनों में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा दे रहे थे। इसका रिमोट कर्मचारी या पेट्रोल पम्प के मैनेजर के पास रहता। जब कोई बांट माप विभाग, तेल कंपनी से चेकिंग के लिए आता तो रिमोट से चिप का स्विच बंद कर देते थे।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में हुई 72825 टीईटी शिक्षकों के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने कहा जो लोग काम कर रहे हैं वे काम करते रहेंगे। लेकिन जो नई भर्ती होगी उसके लिए कोर्ट दिशानिर्देश जारी करेगा। शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास उम्मीदवार टीइटी के साथ शैक्षणिक योग्यता जोड़ने के नियम का विरोध कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि शिक्षामित्रों के शिक्षक के रूप में समायोजित करने के मामले में सुनवाई 2 मई को होगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर होने वाली सुनवाई बुधवार को नहीं हो सकी थी। जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की पीठ ने कहा कि इस मामले में टीईटी विवाद और शिक्षामित्रों के मामले अलग से सुने जाएंगे। गुरुवार को टीईटी विवाद पर सुनवाई होगी। टीईटी विवाद 72000 शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा है। तत्कालीन सपा सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी को ही योग्यता नहीं माना था और कहा था कि टीईटी के साथ अच्छी शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए। बुधवार सुबह जब सुनवाई शुरू हुई तो कोर्ट में इतनी भीड़ हो गई कि मामले को पासओवर करना पड़ा। कोर्ट ने आदेश दिया कि मामले से जुड़े वकील ही कोर्ट में आएं। साथ में उनके क्लर्क न आएं। वहीं कोर्ट ने कहा कि इस मामले में किसी भी शिक्षामित्र को कोर्ट में नहीं आने दिया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बरसों से बंद पड़ी रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। यह निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दिये हैं । मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘अयोध्या में कई वर्षों से बन्द पड़ा रामलीला का मंचन शुरू कराया जाए। इसी प्रकार मथुरा में रासलीला एवं चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया जाये।’ सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में रामलीला का मंचन कई साल से बंद चल रहा था, जिसे फिर से शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मन्दिर में ई-पूजा, ई-डोनेशन, कैलाश मानसरोवर यात्रा एवं सिन्धु यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल वेबसाइट को आगामी 15 दिन में लांच कराने के निर्देश दिये। योगी ने बुधवार देर रात धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए जरूरत के हिसाब से चारदीवारी निर्माण के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अप्रोच रोड बनाने का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 14.77 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भजन संध्या स्थल का निर्माण कार्य जून 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख