ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

लखनऊ: योगी सरकार ने बुधवार की रात एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। जिसके तहत 84 आईएएस और नौ पीसीएस अधिकारी यानी कुल 93 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 38 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। प्रदेश सरकार ने 36 जिलों में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती करते हुए कुल 54 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी को हटा दिया गया है। उनकी जगह दीपक कुमार को लखनऊ का नया एसएसपी बनाया गया है। जिन 38 जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें लखनऊ, झांसी, इटावा, फतेहपुर, मैनपुरी, मथुरा, कन्नौज, बुलंदशहर, बाराबंकी, हरदोई, अमरोहा, सीतापुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर, बरेली, रामपुर, भदोही, हमीरपुर, प्रतापगढ़, फरुखाबाद, बागपत, रायबरेली, कुशीनगर, देवरिया, शामली, हापुड़, पीलीभीत, चंदौली, मऊ, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, हाथरस और बलरामपुर जिले शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख