ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

कानपुर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार को हुए सेना के कैंप पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। इसमें यूपी के कानपुर के कैप्टन आयुष यादव भी थे। आज (शुक्रवार) पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आयुष के घर पहुंचे। कैप्टन आयुष यादव के घर अखिलेश यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल भी पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बयानबाजी करने के बजाए कोई ठोस कदम उठाए। उन्होंने आतंकी हमलों का कारण केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले गुरुवार आयुष की मां ने कहा कि सरकार आखिर कब तक देश के नौजवानों को मरवाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं पीएम से कहना चाहती हूं कि कब तक देश के बेटों की बलि दी जाएगी। आतंकियों को जड़ से खत्म कर दो, नहीं होता है तो बम मुझे दे दो, मैं उनका खात्मा कर दूंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख