ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समान विचारों वाले दलों का गठबंधन बनने की स्थिति में उसका साथ देने का एलान किया है। अखिलेश ने सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा के रख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगर इस चुनाव के लिये धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट होती हैं, तो हम जरूर साथ देंगे। उन्होंने कहा कि देश को गठबंधन की जरूरत है। ऐसे हर मोर्चे की जरूरत है जो देश को विकास के रास्ते पर ले जाए। इस सवाल पर कि विधानसभा चुनाव में उसकी सहयोगी रही कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनावों में अपने बलबूते मैदान में उतरने का एलान किया है। अखिलेश ने कहा ‘कांग्रेस से गठबंधन बरकरार रहेगा, या नहीं। पर कांग्रेस से हमारी दोस्ती है और रहेगी।’ अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी चाचा शिवपाल सिंह यादव द्वारा ‘सेक्युलर मोर्चा’ गठित किये जाने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘इस बारे में मुझे यहीं पर जानकारी हुई है। अगर सेक्युलर मोर्चा बनता है तो अच्छी बात है।’ कथित रूप से हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा हाल में बुलंदशहर में किये गये बवाल के बारे में अखिलेश ने कहा ‘हिन्दू युवा वाहिनी के लोग दिल्ली जाकर ऐसे भाजपा नेताओं की सूची बनाएं, जिन्होंने अन्तरधामिक विवाह किया है। उन्हें भी तो पता चले कि कितने भाजपा नेताओं ने दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी की है।’

लखनऊ: केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 1263 करोड रूपये की मंजूरी का आदेश पत्र सौंपा। नायडू ने राज्य में केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ‘अटल मिशन फार रीजेवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफारमेशन :अमरूत:’ के लिए 375 करोड रूपये, स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 442 करोड रूपये तथा लखनउ मेट्रो परियोजना के लिए 446 करोड रूपये की मंजूरी का आदेश पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आने के साथ ही उत्तर प्रदेश ‘मिशन मोदी’ के साथ जुड गया है जो विकसित भारत बनाने के मकसद से है। लखनउ को 119 करोड़ रूपये दिये गये हैं जबकि आगरा, कानपुर और वाराणसी में से प्रत्येक जिले को 107 करोड रूपये दिये गये हैं। मेरठ और रायबरेली को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रस्ताव भेजने के लिए दो करोड रूपये दिये गये हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या सहित राज्य के 61 शहरों को ‘अमरूत’ में शामिल किया गया है। इन शहरों में पेयजल, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 5503 करोड रूपये जल्द मंजूर किये जाएंगे। दिल्ली से मेरठ के बीच 90 किलोमीटर की दूरी के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट व्यवस्था के लिए 32 हजार करोड रूपये का प्रस्ताव है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था। उन्होंने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस कार्यक्रम के बाद एक सवाल सोशल मीडिया पर छा गया था। दरअसल, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आए पीएम मोदी के कान में मुलायम सिंह यादव ने कुछ कहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी के कान में कुछ बोलते हुए मुलायम की तमाम तस्वीरें भी वायरल होने लगीं थी। इन तस्वीरों में लोगों ने अपनी अपनी तरह से अंदाजा लगाया था कि पीएम मोदी के कान में मुलायम सिंह यादव ने क्या बोला होगा। महीना भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अब इस रहस्य से पर्दा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उठाया है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश ने बताया कि यदि वह सच बता देंगे तो लोग विश्वास नहीं करेंगे। अखिलेश ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के कान में कहा था कि मोदी जी, बच के रहना। ये मेरा बेटा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समान विचारों वाले दलों का गठबंधन बनने की स्थिति में उसका साथ देने का ऐलान किया है।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में शिवपाल यादव का नाम लिए बिना कहा कि वो आस्तीन के सांपों को पहचान गए हैं। समाजवादी पार्टी के दफ्तर में आज पार्टी के सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ की मीटिंग थी, जिसमें कुछ संपेरे बीन बजाकर अपना हुनर दिखा रहे थे। अखिलेश ने बताया कि ये संपेरे बीन बजाकर पार्टी का प्रचार करेंगे। उसी वक्‍त वहां ये खबर आई कि उनके चाचा शिवपाल यादव ने सेक्‍युलर मोर्चा बनाने का ऐलान किया है.। इस पर एक रिपोर्टर ने जब उनसे ये पूछा कि ''ये संपेरे बीन बजाकर सिर्फ पार्टी का प्रचार करेंगे या आस्तिन के सांप भी निकालेंगे।'' इस पर अखिलेश ने कहा कि ''संपेरों का हुनर झाडि़यों और बिलों में सांप निकालना है, लेकिन हम लोग नेता हैं... आस्तिन के सांप पहचान लेने का हुनर हमारा है।'' यूपी विधानसभा चुनावों से पहले शुरू हुई यादव परिवार की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। चूंकि विधानसभा चुनावों के वक्‍त अखिलेश यादव ने बार-बार ये बयान दिया था कि तीन महीने बाद वो पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद मुलायम सिंह को लौटा देंगे... इसलिए अब इसे लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछे जाने लगे हैं। पिछले दिनों सबसे पहले मुलायम सिंह ने मैनपुरी की एक सभा में अपने भाषण में अखिलेश के लिए कहा कि ''मेरा इतना अपमान जीवन में कभी नहीं हुआ था.. जो अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी और का क्‍या होगा।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख