ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी स्क्वायड (एटीएस) ने फैजाबाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है। एटीएस का दावा है कि उसने जासूसी रैकेट का पदार्फाश किया है। आईएसआई प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा राज्य में संभावित आतंकी हमले करने की खुफिया सूचना के कुछ दिन बाद ही ये गिरफ्तारी की गई। एटीएस महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि यूपी एटीएस, मिलिट्री इन्टलीजेंस और यूपी इंटलीजेंस के आपसी समन्वय से आफताब अली को फैजाबाद से गिरफ्तार किया गया। आईएसआई एजेंट आफताब अली नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में था और एटीएस को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। उससे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आदित्य मिश्र ने कहा, एटीएस ने एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि आफताब के पास से बरामद हुए फोन से आईएसआई नेटवर्क को लेकर और अधिक जानकारी मिलने की संभावना है। आफताब पाकिस्तानी उच्चायोग के जिस अधिकारी से मिला है, उसके नाम की पुष्टि की जा रही है। आफताब के बैंक खाते में जमा हुए पैसे के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

उधर यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर मुंबई से अल्ताफ भाई कुरैशी को गिरफ्तार किया। एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि महाराष्ट्र और उप्र एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार किया है। अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है और उसने आफताब (फैजाबाद) के खाते में पैसा जमा किया था। अरूण के अनुसार, अल्ताफ के पास से 70 लाख रूपये नगद भी बरामद किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख