ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था। उन्होंने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस कार्यक्रम के बाद एक सवाल सोशल मीडिया पर छा गया था। दरअसल, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आए पीएम मोदी के कान में मुलायम सिंह यादव ने कुछ कहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी के कान में कुछ बोलते हुए मुलायम की तमाम तस्वीरें भी वायरल होने लगीं थी। इन तस्वीरों में लोगों ने अपनी अपनी तरह से अंदाजा लगाया था कि पीएम मोदी के कान में मुलायम सिंह यादव ने क्या बोला होगा। महीना भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अब इस रहस्य से पर्दा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उठाया है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश ने बताया कि यदि वह सच बता देंगे तो लोग विश्वास नहीं करेंगे। अखिलेश ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के कान में कहा था कि मोदी जी, बच के रहना। ये मेरा बेटा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समान विचारों वाले दलों का गठबंधन बनने की स्थिति में उसका साथ देने का ऐलान किया है।

अखिलेश ने सपा के सांस्कतिक प्रकोष्ठ की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा के रख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगर इस चुनाव के लिये धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट होती हैं, तो हम जरूर साथ देंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख