ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

इटावा: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज (बुधवार) धमकी दी कि यदि अखिलेश यादव पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव को नहीं सौंपते तो वह नया धर्म निरपेक्ष मोर्चा बना लेंगे। शिवपाल ने बिना नाम लिए प्रो. रामगोपाल पर हमला किया, उन्होंने कहा कि पार्टी का संविधान बनाने वाले गीता पढ़ें। शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अखिलेश ने वायदा किया था कि वह पार्टी की कमान नेताजी (मुलायम) को सौंप देंगे। अब उन्हें ऐसा करना चाहिए और हम मिलकर सपा को मजबूत करेंगे। मैंने भी उन्हें (अखिलेश) तीन महीने का समय दिया है अन्यथा मैं नया धर्म निरपेक्ष मोर्चा बनाउंगा।’’ उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह समाजवादियों को एक मंच पर लाने के लिए जल्द अभियान शुरू करेंगे। शिवपाल ने सीएम आदित्यनाथ योगी की तारीफ करते हुए कहा कि वे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले हैं व्यक्ति हैं लेकिन अधिकारी और कुछ सफेदपोश गुंडे मिलकर सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर ऐसे लोगों पर कार्यवाई कराएंगे। पिछले दिनों रामगोपाल ने शिवपाल को संविधान पढ़ने की सलाह दी थी, इस सवाल पर शिवपाल बोले उन्होंने संविधान पढ़ा हो या न पढ़ा हो लेकिन सपा के संविधान रचयिता शकुनि गीता पढ़ लें। उन्होंने कहा कि सपा के शकुनि की वजह से ही लोकसभा में पांच और विधानसभा में 229 सदस्यों की जगह पार्टी 47 सीट पर सिमट गई है।

शिवपाल ने अखिलेश को सलाह दी कि चुनाव पूर्व किया गया अपना वायदा पूरा करें और नेता जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सौंपकर परिवार को एकजुट करें तभी दोबारा सफलता मिलेगी। सपा में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले अंतर्कलह हो गयी थी। शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच बर्चस्व की जंग छिडी हुई थी। सपा ने अखिलेश के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लडा लेकिन बुरी हार का सामना करना पड़ा। जनवरी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शिवपाल ने कहा था कि वह चुनावी नतीजे आने के बाद नयी पार्टी का गठन करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया था कि ऐसा कोई इरादा नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख