ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (शनिवार) एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। सरकार को जिम्मेदारियों से बचना नहीं चाहिए। सरकार को झूठे आंकड़े पेश करने के बजाय प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाने के लिए काम करना चाहिए। सपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार केवल बातें कर रही है। काम नहीं कर रही है। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह गंगा नदी साफ करेंगे। मुख्यमंत्री कह रहे हैं वह यमुना साफ करेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार को व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। मैं तो कहता हूं अपराध रोकने के लिए यूपी डायल 100 काफी कारगर साबित होगा। अखिलेश ने कहा महागठबंधन के लिए होने वाले कार्यक्रम के लिए उन्हें भी न्यौता मिला है, वह भी इसमें शामिल होने के लिए जाएंगे। यह भविष्य बताया कि गठबंधन में कौन-कौन रहेगा। मायावती के बारे में कहा कि अगर आरजेडी उन्हें राज्यसभा में भेजने के लिए तैयार है तो इसमें गलत क्या है। मायावती के पास इतने विधायक नहीं हैं कि वह अपने कोटे पर राज्यसभा पहुंच सकें।

बांदा: मुख्यमंत्री के आगमन से चंद मिनटों पहले यहाँ बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 5 से ज्यादा लोगों के जिंदा जलने और 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जसपुरा की बड़ी पुलिया के बस अनियंत्रित होकर सीधा खाई में जा गिरी और 11 हजार वोल्ट के करंट के चपेट में आ गई। जिसकी वजह पूरी बस में भीषण आग लग गई। बांदा के जसपुरा क्षेत्र में दिल देहला देने वाली घटना सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन की यूपी 9 1 टी 0076 नंबर की बस बांदा से हमीरपुर सवारी लेकर जा रही थी। सुबह करीब 9:30 बजे बांदा जिले के जसपुरा से थोड़ा पहले बड़ी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर सीधा पुल के निचे जा गिरी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बस में बैठे घायल यात्रियों को बाहर निकालना ग्रामीणों के लिए बड़ा मुश्किल था। इस दौरान पुल के निचे 11 हजार वोल्ट का हाईटेंन्शन तार होने के कारण बस तार की चपेट में आ गई और अचानक धूं-धूंकर जलने लगी। बस में बैठे यात्री अभी कुछ समझ भी नहीं पाये थे कि सभी चारों ओर भीषण आग से घिर गए। दुर्घटना में 3 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई। पांच लोगों की हालत अभी चिंताजनक बताई जा रही है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। बस दुर्घटना होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। किसी तरह जसपुरवा निवासियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और घायल यात्रियों को बाहर निकाला।

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार को ‘‘60 दिन में 600 चेतावनी’’ और ‘प्रचार एवं लीपापोती’’ वाली सरकार बताते हुये कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज (शनिवार) कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तो किसानों को राहत और कर्ज माफी के नाम पर धोखा तो दे ही रही थी अब वही काम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से किसानों की कर्ज माफी पर श्वेत पत्र लाने की मांग की। केंद्र की भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि केंद्र के उपेक्षित रवैये से देश में 35 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं, और यह सरकार आजादी के 70 साल बाद किसानों की सबसे ज्यादा उपेक्षा करने वाली सरकार बन गयी है। सरकार न किसान से समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदती है और न ही बाजार में किसानों को सही दाम मिलते हंै। भाजपा ने केंद्र में चुनाव जीतने के लिये अपने घोषणा पत्र में कहा था कि किसानांे को लागत का 50 प्रतिशत ज्यादा समर्थन मूल्य दिया जायेगा, मगर सत्ता हासिल करने के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि लागत का पचास प्रतिशत ज्यादा समर्थन मूल्य किसानों को नहीं दिया जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने आज यहां कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में केंद्र की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर उसे घेरा, साथ ही प्रदेश की दो महीने पुरानी भाजपा की योगी सरकार को ‘60 दिन में 600 वादे’’ और लीपापोती वाली सरकार भी बता डाला।

मथुरा: पुलिस ने गत सोमवार को शहर में हुए डबल मर्डर और सर्राफा लूट कांड को सुलझाने का दावा किया है। मथुरा के सर्राफा लूट एवं हत्त्या कांड के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक रंगा-बिल्‍ला गैंग के सदस्‍यों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी रंगा उर्फ राकेश, चीनी उर्फ कामेश, नीरज, आदित्‍य, आयुष और छोटू रंगा बिल्‍ला गैंग के हैं। बिल्‍ला पहले ही एक मर्डर केस में जेल में है। उसने पान की दुकान पर दिनदहाड़े एक शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक जो लोग पकड़े गए हैं, ये सभी घटना के वक्‍त सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे थे। शनिवार सुबह पकड़े गए इन छह आरोपियों में से रंगा, चीनी और नीरज तीनों भाई हैं। रंगा और नीरज के ऊपर एक कत्‍ल के मुकदमे में पहले से ही पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम था और तीन साल से ये फरार चल रहे थे। लूट के बाद से गैंग के लोग मथुरा में ही घर बदल कर छुप रहे थे। एसएसपी विनोद मिश्रा के मुताबिक इन्‍हें मथुरा के होली गेट इलाके के पास जोगियापाड़ा मोहल्‍ले में इनके घर से पकड़ा गया है। होली गेेट वही इलाका है जहां वारदात को अंजाम दिया गया था। एसएसपी विनोद मिश्रा ने बताया कि इनको पकड़ने के लिए 60 पुलिसकर्मियों ने एरिया को घेर लिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख