ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

लखनऊ: कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में लखनऊ पुलिस ने गुरूवार को पांच पुलिस अधिकारियों की एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन कर दिया है तथा इस टीम को 72 घंटे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। एसएसपी दीपक कुमार ने आज पत्रकारों को बताया कि हजरतगंज पुलिस स्टेशन के सर्किल आफिसर के नेतृत्व में पांच अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है। इस टीम को कहा गया है कि वह घटना के हर पहलू की गहन जांच करें और अपनी रिपोर्ट 72 घंटे में उन्हें सौंपे। उन्होंने कहा कि मृतक आईएएस अधिकारी तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, इसलिये बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है तथा उसकी जांच कराई जायेगी। कल देर रात चार डाक्टरों के पैनल ने तिवारी का पोस्टमार्टम किया था। एक सवाल के जवाब में एसएसपी कुमार ने कहा कि आईएएस तिवारी के परिजनों ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है अगर परिजन कोई तहरीर देते है तो रिपोर्ट दर्ज कर ली जायेंगी। गौरतलब है कि कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी कल सुबह राजधानी लखनउ के हजरतगंज स्थित मीराबाई गेस्टहाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पौने दो लाख शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बुधवार को हुई। जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ में सुनवाई पूरे दो घंटे चली। अदालती समय सीमा और परंपरा से हटकरसुप्रीम कोर्ट ने शाम 4.10 बजे के बाद इस मामले पर सुनवाई शुरू की, जो 6 बजे खत्म हुई। कोर्ट ने कहा कि अभी इस मामले पर और पक्षों को भी सुना जाना बाकी है। अतः सुनवाई 19 मई को दोपहर दो बजे से होगी। टैट पास शिक्षामित्रों की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय त्यागी ने कहा कि यूपीटेट पास शिक्षामित्रों को छूट दी जाए। उन्होंने कोर्ट में कहा कि ये लोग पूरी तरह लयोग्य हैं और इन्होंने टेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। 72826 भर्ती में भी इनका सिलेक्शन हो गया था लेकिन सरकार ने पहले से ही इनका समायोजन कर लिया था इसलिए इनको सहायक अध्यापक के पद से नहीं हटाया जाए। इस पर जज साहब ने कहा कि आप टैट है। हम इसको नोट कर लेते हैं। आज जज साहब शिक्षामित्रों के वकीलों से सहमत नहीं हैं और टेट से छूट देने के पक्ष में नहीं हैं। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2015 शिक्षामित्रों की नियुक्तियों को अवैध ठहरा दिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में इस आदेश को स्टे कर दिया था। पिछली सुनवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिभूषण और राम जेठमलानी ने शिक्षामित्रों की ओर से बहस की।

हमीरपुर: फिल्मों में आपने शादी के मंडप के समय दुल्हन उठाने के सीन तो बहुत देखे होंगे. लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते है कि किसी शादी में फेरों के मंडप से कोई लड़की बंदूक की नोंक पर दुल्हे को उठाकर ले जाए? जी हां ऐसा हकीकत में हुआ है। ये मामला है कि यूपी के हमीरपुर का, जहां एक शादी में अचानक हड़कंप मच गया। यहां सब कुछ ठीक चल रहा था. बारात पंडाल में पहुंची, बारातियों का स्वागत हुआ। लोग नाच-गा रहे थे। जयमाल भी हुई और उसके बाद होने वाली फोटोग्राफी भी। लेकिन फेरों के मंडप मैं जैसे ही दुल्हा अपनी होने वाली दुल्हन के साथ बैठा. अचानक एक गाड़ी पंडाल में आकर रुकी और उसमें से कुछ लड़कों के साथ एक लड़की तमंचा लहराते हुई आती है और सभी लोगों के बीच ऐलान करती है 'यह लड़का मुझसे मोहब्बत करता है... मुझे धोखा देकर शादी कर रहा है...मैं यह होने नहीं दूंगी।' इसके बाद लड़की के साथ आए उसके साथी दूल्हे को उठा ले गए इससे शादी के मंडप में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक अशोक यादव बांदा में नौकरी करता है। साथ में काम करने वाली लड़की से उसको मोहब्बत हो गई। बात आगे बढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे शादी करने का वादा किया। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि चोरी-छिपे शादी करने के बाद वह साथ रहने लगे थे। लेकिन घरवालों के दबाव में अशोक दूसरी लड़की से शादी कर रहा था।

लखनऊ: कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी आज (बुधवार) राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मीराबाई गेस्टहाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने यहां बताया कि किसी व्यक्ति ने डायल 100 सेवा पर फोन करके जानकारी दी कि संदिग्ध परिस्थितियों में मृत एक व्यक्ति मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सड़क किनारे पड़ा है। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति के पास से मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के रूप में हुई। ऐसा लगता है कि वह सुबह सैर करने के लिये निकले थे। उनका आज ही जन्मदिन भी था। उधर बहराइच में मृत आईएएस तिवारी के पिता बीएन तिवारी ने आरोप लगाया, ‘‘मेरा बेटा बहुत ही ईमानदार था लेकिन भ्रष्ट अधिकारी उसे कतई पसंद नहीं करते थे। और वह उसे किसी भी तरह मरवाना चाहते थे। वह मेरे तीन बेटों में सबसे छोटा था और उसने आईएएस की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली थी। आईएएस में चयन के एक वर्ष बाद ही उसकी शादी हुई थी लेकिन पति पत्नी में संबंध ठीक न होने के कारण वह इसी साल कानूनी रूप से एक दूसरे से अलग हो गये थे।’’ एसएसपी कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मूल निवासी और बीटेक स्नातक रहे तिवारी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे थे और पिछले दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख