ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

वाराणसी: लगता है प्रभु की रेल में यात्रा करने वाले यात्री अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ये बात इसलिये क्योंकि ट्रेन दुर्घटना से इतर इन दिनों आये दिन राजधानी और एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों के सामानों की चोरी हो जा रही है। हावड़ा-दिल्ली रूट पर एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं और यात्रियों को सोते समय उनका सामान चुरा ले रहे हैं। ताजा मामला 12382 पूर्वा एक्सप्रेस का है। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के दो ऐसी कोच में यात्रा कर रहे लगभग आधा दर्जन यात्रियों का सामान कानपुर-वाराणसी के बीच चोरी चला गया। सुबह लगभग 8:00 बजे जब ट्रेन मुगलसराय स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान यात्रियों ने लगभग 2 घंटे तक पूर्वा एक्सप्रेस को मुगलसराय स्टेशन पर रोके रखा। मौके पर पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर के तहरीर लेने के बाद तब कहीं जाकर यात्री शांत हुए और ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई। पूरा मामला कुछ इस तरह है। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस वातानुकूलित कोच संख्या ए-1और ए-2 में यात्रा कर रहे यात्रियों को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया और सोते समय उनकी सीट के नीचे से उनका सामान गायब कर दिया। यात्रियों के जेवरात, जरुरी दस्तावेज, पासपोर्ट वीजा जो बैग में था चोरी हो गए।

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सर्राफा व्यापारी के यहां सोमवार की शाम हुई लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बीच बाजार स्थित सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान को लूटने करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे पहुंचे। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चार लोगों को गोली मार दी जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट की घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है। बदमाश अपने मुंह को हेलमेट और कपड़ों से ढके हुए थे। बदमाश दुकान में शीशे का दरवाजा खोलते हुए दाखिल हुए। दुकान मालिकों ने बदमाशों को गेट पर रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। लुटेरों ने बड़े ही आराम से दुकान से सोना और नकदी अपने बैग और जेबों में भरी। सीसीटीवी कैमरे का टीवी उखाड़कर तोड़ डाला और लूट करके चले गए। मृतकों में दुकान मालिक विकास अग्रवाल (30) तथा डैम्पीयर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (34) शामिल हैं। विकास अग्रवाल के छोटे भाई मयंक अग्रवाल, दुकान के कारीगर अशोक साहू और महमूद अली का इलाज चल रहा है। खासबात यह है कि यह घटना मथुरा के व्यस्त बाजार होली गेट से चंद कदमों की दूरी पर कोयला गली स्थित ‘मयंक चेन्से’ में हुई। होली गेट पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को कार्यवाही की शुरू होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा किया। इस दौरान मथुरा में हुए दोहरे हत्याकांड का भी मुद्दा सदन में उठाया गया। ओ. पी. शर्मा ने सदन की सुरक्षा व व्यवस्था का प्रश्न उठाया। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि यूपी में कानून का राज होगा। पहले के मुकाबले अपराध में कई भी आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा, 'अब अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण नहीं दिया जाएगा। अपराधियों के साथ अपराधियों की ही तरह सलूक किया जायेगा।' योगी ने आगे कहा कि विपक्ष राजनैतिक कारणों से न माने लेकिन अब लोग खुद को सुरक्षित मानते हैं। आप चाहें तो इस साल 19 मार्च से 19 मई तक का रिकॉर्ड व्यक्तिगत भिजवा दूंगा। सदन की कार्यवाही के बीच एक महिला सभापति की पीठ के पास पहुंच गई। इसी दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसको धकेल कर सदन के बाहर किया। यूपी विधानसभा में विपक्ष ने सोमवार को भी हंगामा किया था, जिसके बाद कार्रवाही को स्थगित करना पड़ा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों ने उत्तर प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक 2017 को मंगलवार को पारित कर दिया। इस प्रकार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक जुलाई से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू करने का रास्ता तैयार हो गया। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे कर व्यवस्था में समानता आएगी। प्रस्तावित विधेयक को विधान परिषद ने ध्वनिमत से विधानसभा को लौटा दिया। विधानसभा ने दिन में चर्चा के बाद इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया था। विधानसभा का मौजूदा सत्र विशेष रूप से जीएसटी विधेयक पेश करने और उसे पारित करने के मकसद से बुलाया गया है। दोनों ही सदनों द्वारा विधेयक को मंजूरी दिये जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश अब उत्तराखंड, क्षारखंड, तेलंगाना, बिहार और राजस्थान के साथ शामिल हो गया। इन सभी राज्यों ने जीएसटी विधेयक को मंजूरी दे दी है। विधेयक सदन में कल पेश किया गया था और विधानसभा में चर्चा के बाद सदस्यों ने आज इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने हालांकि सरकार के समक्ष कुछ सुक्षाव रखे, जिनमें विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने का प्रस्ताव शामिल था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी कानून को राज्य के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हित में बताते हुए आज कहा कि जीएसटी से कर व्यवस्था में समानता आएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख