ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए ताकीद की है कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान को कांवड़िये साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखें और छवि को धूमिल करने वाला कोई आचरण ना करें। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कांवड़ यात्रियों को जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है इसलिए इस दौरान कोई ऐसा आचरण न करें, जिससे उनकी छवि खराब हो। मिश्रित आबादी वाले इलाकों से गुजरते समय उ}ोजनात्मक या आपत्तिजनक नारों का प्रयोग ना करें और परम्परा से हटकर कोई मार्ग या जुलूस या कार्यक्रम ना करें। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान डी.जे. बजाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी। हालांकि आदेश प्राप्त करने के बाद नियमों के अनुसार लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउड स्पीकर या पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिलों में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञालागू करते हुए डी.जे. को प्रतिबन्धित किया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कथित रूप से सरकारी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराये जाने की वजह से मृतक के परिजन शव को रिक्शे पर लादकर ले गये। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामआसरे (44) नामक व्यक्ति का शव कल रेल की पटरी से बरामद हुआ था। उसके परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए रिक्शे पर लाद कर ले गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया तथा समाचार चैनलों पर खूब प्रसारित किया गया। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर संतोष कुमार ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि मृतक के परिजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने के वास्ते एम्बुलेंस की जरूरत के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजन को सरकारी एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बहुप्रचारित एम्बुलेंस सेवा के बावजूद हाल के दिनों में पात्रों को इसका लाभ नहीं मिलने की घटनाएं सामने आयी हैं।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि यूपी का रहने वाला मिलिट्री या पैरामिलिट्री का जवान कहीं भी शहीद होगा तो उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जवानों के परिवारीजनों की मदद के लिए अब तक नौकरी का प्रावधान नहीं था लेकिन उनकी सरकार अब यह व्यवस्था करने जा रही है। शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने शहीद साहब शुक्ला के परिवारीजनों से मिलने के बाद कनइल प्राथमिक स्कूल में 500 बच्चों को ड्रेस और बैग वितरित किया। उसके बाद डीडीयू और एमएमएमयूटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों का पूरा सम्मान करेगी और परिवार का ख्याल रखेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब कोई छप्पर नहीं रहेगा। पांच साल के भीतर सबके पास अपना पक्का आशियाना होगा। सीएम ने कहा कि गांवों को 18 घंटा बिजली देने की घोषणा हमारी सरकार ने की है। जहां बिजली पोल, तार और ट्रांसफार्मर ठीक हैं उन गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है। जहां खराबी है उसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गांव का हर परिवार कनेक्शन ले लेता है।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि बसपा का मिशनरी मूवमेंट खासकर उत्‍तर प्रदेश में पहले की तरह ही काफी मजबूती से जड़ पकड़े हुये है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एंड कंपनी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग केवल लोगों को गुमराह करने के लिये अनेक प्रकार की अफवाहें फैलाने का काम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले चुनावों के साथ-साथ अपने जातिवादी, सांप्रदायिक एवं हिंसक राजनीतिक एजेंडे को लागू करने में आजकल सरकारी धन, सुविधा व शक्ति का भी खुलकर उपयोग कर रहा है और इस क्रम में खासकर बसपा को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि हर स्तर पर लोग पार्टी के मूवमेंट के साथ काफी मज़बूती से खड़े हैं और नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मूवमेंट को आगे बढ़ाने के साथ-साथ डॉ भीमराव अंबेडकर के ब्रहम वाक्य ''सत्‍ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके अपना उद्धार स्वयं करने'' के प्रति तन, मन, धन से काम करते रहने के लिये कृत संकल्पित व लालायित भी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख