ताज़ा खबरें

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर का दौरा किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर में शनिवार की आग से प्रभावित तलों का निरीक्षण करने के अलावा अन्य तलों पर भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी पूछा। उन्होंने आग के कारण ट्रामा सेंटर से शिफ्ट किए गए सभी मरीजों की सारी आवश्यक जांचें तथा इलाज निःशुल्क कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस दुःखद घटना के दौरान शिफ्टिंग अथवा उसके बाद सदमे से जान गंवाने वाले मरीजों के सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने के बाद निकट स्थित शताब्दी चिकित्सालय फेज़-2 में यहां से शिफ्ट किए गए मरीजों से मिलकर उनका भी हालचाल लिया। उन्होंने केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट तथा अन्य पदाधिकारियों को व्यवस्था बहाल करने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटना की रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने आग लगने के सम्भावित कारणों की भी जानकारी ली।

लखनऊ: यूपी सरकार अगले 5 साल में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृतीय विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। आगामी 5 वर्षों में प्रदेश सरकार का 70 लाख व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य है।' उन्होंने कहा, 'इनमें से 10 लाख लोगों को रोजगार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के माध्यम से दिया जाना है।' योगी ने कहा कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कृषि, डेयरी, लघु उद्योग, औद्योगिक विकास आदि सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है।

लखनऊ: केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर में दूसरे माले पर शनिवार रात आग लगने से हड़कम्प मच गया। कुछ देर में ही यह पूरा फ्लोर आग की लपटों से घिर गया। तबाही के इस मंजर में मरीजों व तीमारदारों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। आनन-फानन दमकलकर्मी और अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से मरीजों को बाहर निकाला गया। एक दर्जन से अधिक दमकल की मदद से आग पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया लेकिन धुआं भर जाने की वजह से राहत कार्य में काफी देर तक दिक्कत रही। इस मंजिल पर भर्ती 200 से अधिक मरीजों को शताब्दी व मानसिक रोग विभाग में शिफ्ट कराया गया। ट्रामा सेंटर में आग की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। देर रात मिली खबर के मुताबिक इस हादसे में दो नवजात समेत छह लोगों की इलाज न मिलने के कारण दूसरे अस्पतालों में ले जाते समय मौत हो गई। ट्रॉमा सेन्टर के दूसरे तल पर एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (एटीएलएस) का ट्रेनिंग सेन्टर है। इस सेन्टर में रात करीब साढ़े सात बजे अचानक धुआं उठता दिखाई पड़ा। किसी के कुछ समझने से पहले ही यहां से आग की लपटें निकलने लगीं।

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि यूपी में नई सरकार बनने के बाद बिल्डर और खरीदारों (बॉयर) की कई दौर की बैठकें हुईं हैं लेकिन बॉयर्स का कहना है कि इसका ज़मीन पर कोई असर नहीं दिख रहा है। शनिवार को फिर बिल्डरों के ख़िलाफ़ फ्लैट ख़रीदारों का गुस्सा फ़ूटा सैकड़ों की संख्या में इन लोगों ने आम्रपाली के दफ़्तर के सामने प्रदर्शन किया। इनका गुस्सा 8 साल लंबे इंतज़ार का है. यह इंतजार उस घर का है जो क़ागजों पर तो दिखा पर आज तक इन्हें नहीं मिला। बैंक की किश्त और किराए का बोझ सह रहे लोग मांग कर रहे हैं कि बिल्डर पर दबाव बनाकर सरकार इन्हें घर दिलाए। इसलिए सैकड़ों की संख्या में धूप में बिल्डर के दफ़्तर के सामने घंटों नारेबाज़ी करते रहे. प्रदर्शन कर रहे पेशे से इंजीनियर अभिषेक का कहना है कि "क्या करें 7 साल से ईएमआई किराया दे कर थक गए हैं।'' सारे बिल्डर भाग गए हैं मीटिंग में दो महीने पहले आम्रपाली के अनिल शर्मा कह चुके हैं, ''मुझे मार कर फ़्लैट मिल जाए तो ले लो।" सिर्फ आम्रपाली के ही विभिन्न प्रोजेक्टों मे लगभग 30000 से भी ज़्यादा लोगों के फ़्लैट फंसे हुए हैं। हालांकि यूपी सरकार का दावा है कि किसी भी क़ीमत पर घर ख़रीददारों के हितों से समझौता नहीं होने दिया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख