ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

नोएडा: थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-78 में स्थित महागुन अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार के लोगों ने घरेलू नौकरानी पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पूरी रात कथित रूप से बंधक बनाकर रखा। बुधवार सुबह नौकरानी के परिजनों ने सैकड़ों अन्य लोगों के साथ मिलकर सोसाइटी पर धावा बोला, जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। इस मामले में नौकरानी ने अपनी मालकिन सहित कई लोगों को नामित करते हुए थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि महागुन अपार्टमेंट में रहने वाली स्कूल संचालिका श्रीमती हर्षिता सेठी के घर पर जोरा बीबी नामक नौकरानी काम करती है। बीती रात को हर्षिता सेठी ने नौकरानी पर आरोप लगाया कि उसने घर पर रखी नकदी चोरी कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नौकरानी जोरा बीबी का आरोप है कि उसकी मालकिन ने सेक्टर के अन्य लोगों की सहायता से उसे पूरी रात घर में बंधक बनाकर रखा। उन्होंने बताया कि नौकरानी के पति बाबू खान ने बीती रात को इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। जब पुलिस हर्षिता सेठी के घर पर गई तो उन्होंने बताया कि नौकरानी वहां पर नहीं है।

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण का संकल्प लेते हुए अपना पहला बजट गांव, खेत, किसान के नाम किया है। बजट में 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का बंदोबस्त कर किसानों के फसली कर्ज माफ करने का रास्ता साफ कर दिया। खर्च बचाने की खातिर पिछली अखिलेश सरकार की शुरू की गई योजनाओं से मौजूदा सरकार ने तौबा कर ली है। योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में 384659.71 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह आकार में पिछले बजट के मुकाबले 10.9 फीसदी अधिक है। अखिलेश सरकार ने 2016-17 में 3 लाख 46 हजार 935 करोड़ का बजट पेश किया था। बजट में बेरोजगारों की फिक्र 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना' के रूप में दिखती है तो धार्मिक स्थलों के विकास की चिंता भी की गई है। यही नहीं पांच सालों में डेढ़ लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती करने का संकल्प भी लिया गया है। सड़कों को दुरुस्त करने के लिए बजट में 3972 करोड़ रुपये का बंदोबस्त किया गया है। दीन दयाल उपाध्याय के नाम से कई योजनाओं को हरी झंडी दी गई है। लड़कियों के लिए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा योजना का आगाज हुआ है।

मुजफ्फरनगर: लश्कर ए तैयबा का कार्यकर्ता होने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदीप कुमार शर्मा की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा आतंकी है तो उसे दंडित किया जाए। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के एक दल ने संदीप की मां पार्वती और एक अन्य रिश्तेदार रेखा से पूछताछ की थी, जिन्हें कल देर रात हिरासत से रिहा कर दिया गया। रिहा होने होने के बाद पार्वती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर मेरा बेटा आतंकी है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। उसकी हरकतों के कारण हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।’’ पार्वती और रेखा दोनों ही जिले में घरेलू सहायिका का काम करती हैं। पुलिस ने बताया कि संदीप वर्ष 2012 में जिले से चला गया था और उसने अपने परिवार से कहा था कि वह जम्मू में प्रतिमाह 12,000 रूपये कमा रहा है। वर्ष 2007 में उसके पिता की मौत हो गई थी। उसका भाई हरिद्वार में टैक्सी चालक है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत आज विधानसभा में विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामे के साथ हुई। परिणाम स्वरुप प्रश्नकाल में व्यवधान उत्पन्न हुआ। पूर्वाहन 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होते ही समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी सदस्यों ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मुद्दे को जोर शोर से उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और बैनर तथा पोस्टर लेकर सदन के बीचो बीच आ गए। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शोरगुल कर रहे सदस्यों से अपने अपने स्थान पर बैठने का आग्रह किया। लेकिन हंगामा थमते ना देख सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंच गए हैं। राज्य के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल बजट पेश करेंगे। उनके सामने किसानों की ऋण माफी की सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बजट तैयार करने की चुनौती है। मई में हुए सत्र में राज्य जीएसटी विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख