ताज़ा खबरें

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि यूपी का रहने वाला मिलिट्री या पैरामिलिट्री का जवान कहीं भी शहीद होगा तो उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जवानों के परिवारीजनों की मदद के लिए अब तक नौकरी का प्रावधान नहीं था लेकिन उनकी सरकार अब यह व्यवस्था करने जा रही है। शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने शहीद साहब शुक्ला के परिवारीजनों से मिलने के बाद कनइल प्राथमिक स्कूल में 500 बच्चों को ड्रेस और बैग वितरित किया। उसके बाद डीडीयू और एमएमएमयूटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों का पूरा सम्मान करेगी और परिवार का ख्याल रखेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब कोई छप्पर नहीं रहेगा। पांच साल के भीतर सबके पास अपना पक्का आशियाना होगा। सीएम ने कहा कि गांवों को 18 घंटा बिजली देने की घोषणा हमारी सरकार ने की है। जहां बिजली पोल, तार और ट्रांसफार्मर ठीक हैं उन गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है। जहां खराबी है उसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गांव का हर परिवार कनेक्शन ले लेता है।

मीटर लगवा लेता है तो गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। योगी ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में ऐसा संयंत्र लगेगा जो सेकेंड फेज के एथेनॉल कर उत्पादन करेगा। इसमें फसलों के वेस्ट मटेरियल यानि जिसे किसान खेतों में जला देता है उसका प्रयोग होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख