ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नाबालिग किशोरी को कथित रूप से बंधक बनाकर उसके साथ 15 दिन तक सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में सहसवान कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) सुरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 25 जून की सुबह करीब नौ बजे भूरे और चाहत नामक दो व्यक्ति 16 वर्षीय किशोरी को घर में अकेला देखकर जबरन अंदर घुस गए। सिंह ने कहा, दोनों ने किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाया और फिर उसे अगवा कर लिया। 10 जुलाई को किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर आई किशोरी ने घर पहुंचकर अपनी मां को आपबीती बताई। किशोरी का कहना था दोनों आरोपी नशा सुंघाकर 15 दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। पीड़िता की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों के समय अब एयरकंडीशनर, एयर कूलर, रेड कारपेट, भगवा तौलिया और परदे नहीं दिखायी देंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि योगी इस तरह के इंतजाम किये जाने से खासे नाराज हैं, जो उनके दौरों के समय किये जाते हैं। पिछले दिनों एक शहीद के घर योगी के पहुंचने से पहले उक्त विशेष इंतजाम अधिकारियों ने किये थे। लेकिन योगी इस तरह का दिखावा तत्काल बंद करना चाहते हैं। उनके कार्यालय ने जिलों के प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी किये हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिये हैं कि उनके दौरे के समय कोई विशेष इंतजाम ना किया जाए। आम आदमी को असुविधा से बचाने की आवश्यकता है।’’ हाल ही में देवरिया और गोरखपुर यात्राओं के दौरान योगी शहीदों के परिवारों से मिले थे। इस दौरान प्रशासन ने उनके आवास पर अस्थायी रूप से एसी, रेड कारपेट और सोफे का इंतजाम किया था। अधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के हवाले से बताया कि इस बात से मुख्यमंत्री खासे नाराज थे और चाहते थे कि इसकी पुनरावृत्ति ना हो।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के इटौरा बुजुर्ग गांव में पांच युवकों की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में पिछले महीने जलाकर मारे गए एक बिरादरी के पांच युवकों के परिजनों से मुलाकात की और पार्टी की ओर से उन्हें हर सम्भव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमण्डल ने लखनऊ आकर वस्तुस्थिति से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया । इस पर मायावती ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा कि चूंकि इस मामले में हत्यारों की मदद में प्रदेश के एक मंत्री की संलिप्तता दर्शाई जा रही है और वह हत्यारों को बचाने के लिए निरन्तर बयान दे रहे हैं, लिहाजा प्रदेश की पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। मायावती ने प्रदेश सरकार से अविलम्ब मृतक परिवारों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने तथा उचित आर्थिक मदद देने की मांग भी की है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो अलग अलग-अलग घटनाओं में एक कांवड़िये की मौत हो गयी और चार घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को बताया कि दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर भेनसी गांव के नजदीक मंगलवार को एक वाहन ने दिल्ली निवासी 27 वर्षीय रंजीत को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और वाहन के चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. रंजीत अपने चार दोस्तों के साथ गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहा था. एक अन्य घटना में गाजीपुर गांव के नजदीक राजमार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गयी जिसमें चार कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान नितिन, सोनम, नेहा और सोनिया के रूप में की गयी है। वे सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्हें गंभीर हालत में भरतपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जिले में सुचारू कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के इंतजामात किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि यहां 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर 214 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख