ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटे के दौरान इंसेफेलाइटिस की वजह से पांच और बच्चों की मौत हो गई। अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक 15 और 16 अगस्त को इंसेफेलाइटिस के कुल पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है। पिछले दो दिन के दौरान इंसेफेलाइटिस के 14 नए मरीज भर्ती किए गए। इस साल अभी तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 539 मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें से इस समय 64 का इलाज किया जा रहा है। मालूम हो कि पूर्वांचल के गोरखपुर महाराजगंज और कुशीनगर समेत 12 जिलों में इंसेफलाइटिस का प्रकोप है। इन जिलों के अलावा बिहार और नेपाल से भी जापानी इंसेफलाइटिस के मरीज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लाए जाते हैं।

मथुरा: पूरा ब्रजमंडल कान्हा के जन्म की प्रतीक्षा में उल्लास में डूबा हुआ है। कृष्ण भक्तों की खुशी और आयोजन देखकर लग रहा है मानो उनके घर में ही 'लाला' का जन्म होने वाला है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मथुरा, वृंदावन और जनपद के हर तीर्थस्थल में उमड़ पड़ा है। दोनों धर्म नगरियों में प्रमुख मंदिरों की ओर जाने वाले हर मार्ग पर तीर्थयात्रियों का तांता लगा हुआ है। रात के 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ उल्लास और भी चरम पर पहुंच जाएगा। श्रीकृष्ण बलराम मंदिर तथा बांकेबिहारी मंदिर से जुड़े विदेशी भक्त भी कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाने में किसी से पीछे नहीं हैं। हर ओर भगवान के जन्म की खुशियां छाई हुई हैं, बधाई गायन हो रहा है। इस मौके पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर, द्वारिकाधीश मंदिर, वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर, राधारमण मंदिर, राधावल्लभ मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, बरसाना के मंदिर, गोवर्धन के दानबिहारी मंदिर, गोकुल, महावन और नंदगांव के सभी मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 210 फुट ऊंचाई पर स्थित भागवत-भवन है, जहां राधाकृष्ण की अद्वितीय वैभवशाली प्रतिमा की सेवा-पूजा की जाती है।

इटावा: चीन और पाकिस्तान देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। दोनों देश गठबंधन करके भारत पर हमले की तैयारी कर रहे हैं। भारत को इनसे अब बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस पर इटावा में आयोजित शहीदों की श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान ये बात समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कही। नुमाइश पंडाल में ‘मुलायम के लोग’ संगठन द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि यात्रा में मुलायम ने कहा कि युवाओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। अपने भाषण में उन्होंने देश को आज़ाद कराने में अपना जीवन निछावर करने वालो शहीदों को याद किया। पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने समजवादी पार्टी को अपने खून पसीने से सींचने वाले नेता जी से पार्टी को मजबूत करने के लिये उचित निर्णय लेने के लिये कहा। समाजवादी संघर्ष को याद कर मुलायम ने ये भी कहा कि देश की आजादी में समाजवादी लोगों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है इसलिए हमें इस आजादी के महत्व को समझना चाहिए। समाजवादियों का शुरू से एक ही संकल्प रहा है कि अन्याय को बर्दाश्त ना करें इसलिए नौजवानों, किसानों, युवाओं से अपील है कि वह कहीं भी अन्याय होता देखें तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं किसी भी परिस्थिति में अन्याय को बर्दाश्त ना करें।

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को गोरखपुर में पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मृत बच्चों के परिजन को पार्टी की तरफ से दो-दो लाख रुपये सहायता देने का एलान किया। अखिलेश ने बेलवार एवं बाघा गाढ़ा गांव जाकर मेडिकल कालेज में मरे तीन बच्चों के परिजन से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने मेडिकल कालेज अस्पताल में 500 बेड का एक अलग वार्ड बनाया था। उसे ठीक से शुरू किया गया होता तो इस दुखद घटना से बचा जा सकता था। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब भी वक्त है। मेडिकल कालेज में डाक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि की जल्द से जल्द तैनाती की जाए। एम्स की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिये बजट अवमुक्त करे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा मेडिकल कॉलेज में पिछले चार दिनों के अंदर मरे बच्चों के परिजन को दो-दो लाख रुपये सहायता देगी। उन्होंने सरकार से मृतक बच्चों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे के रूप में तुरंत देने की मांग की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख