ताज़ा खबरें
संविधान को कमजोर करने के प्रयास कर रही बीजेपी सरकार: प्रियंका गांधी
यह दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम इसका सम्मान करते हैं: आतिशी

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के एनएससीयू वार्ड में बच्चों की हुई मौत के मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है। मंगलवार दोपहर एक बजे के अासपास कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल फर्रुखाबाद पहुंच गया। राजब्बर ने यहां आकर लोहिया अस्पताल में मरने वाले बच्चों के परिजनों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिया। इसके पहले गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में भी मासूमों की मौत पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर पहुंचा था, जिसके बाद कांग्रेस के वहां की जानकारी के आधार पर प्रदेश सरकार को घेरना शुरू किया था। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सेवक हूं। उन्हीं के कहने पर अापका दर्द बांटने अाज यहां अाया हूं। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी अापके साथ है। बच्चों की जिस लापरवाही से मौत हुई हैं उसकी अावाज पूरा ताकत के साथ उठाई जाएगी। प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर हादसे के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। अब फर्रुखाबाद में इस हादसे की पुनरावृत्ति ने सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने तंज कंसते हुए कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे मर रहे हैं और प्रदेश सरकार को चिंता नहीं है।

इससे पहले राजब्बबर जहानगंज थाने के महमदपुर अमलइया गांव में अखिलेश के घर पहुंचे। उन्होने अखिलेश के साथ उसकी पत्नी संतोषी से नवजात की हुई मौत के बारे में जानकारी की। दोनों ने परिजनों की मौजूदगी में राजब्बर को बताया कि बहू का प्रसव आवास विकास के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ । यहां पर जब बच्चे की हालत खराब हुई तो ऐसे में डाक्टर की सलाह पर लोहिया अस्पताल के एनएससीयू वार्ड में 25 अगस्त को उसे भर्ती कराया । चार दिन बच्चा वार्ड में भर्ती रहा । पहले भर्ती करने के लिए 300 रुपए लिए गए और फिर बाद में भी रुपयों की मांग की गई। इसके बाद भी बच्चे की मौत हो गई। उसने आरोप लगाया कि बाहर से दवाइयों के साथ इंजेक्शन को भी मंगवाया गया, लेकिन बच्चे को लगाया नहीं गया । वार्ड में बच्चे को देखने भी नहीं दे रहे थे । इलाज में लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हुई है। कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष को अपनी पीड़ा बताते-बताते परिजन फफक पड़े। इस पर प्रदेशध्यक्ष ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने भेजा है। गोरखपुर में हुए हादसे के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी। यहां जितने भी बच्चे मरे हैं सबकी पूरी जानकारी एकत्र कर रहे हैं । प्रयास होगा कि बच्चों के परिजनों को मदद मिल जाए । इसके बाद प्रदेशध्यक्ष पट्यिा छेदा सिंह गांव में वीरेन्द्र शाक्य के घर गए और यहां पर भी बच्चे की मौत का कारण जाना । परिजनों ने यहां पर भी आरोप लगाए । प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के अलावा सांसद संजय सिंह, विधायक आराधना मिश्रा, एमएलसी दीपक सिंह, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष प्रतिमा सिंह और पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद शामिल रहेंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख