लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन आज यहाँ शुरू हुआ। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मेलन का आगाज करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा, भाजपा को वोट देकर जनता पछता रही है। योगी सरकार ने किसानों को पैसा देकर धोखा दिया।
अखिलेश ने कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में हमारी सरकार बनाने का काम करेगा। उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बारे में कहा कि उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आने वाला वक़्त समाजवादियों का है।
अखिलेश ने प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने सूचना तंत्र के गलत इस्तेमाल से जाति-धर्म के नाम पर समाज में दूरी बढ़ाने का काम किया है। वहीं, बुलेट ट्रेन पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं, ऐसे में बुलेट ट्रेन से खुशहाली नहीं आने वाली है।
सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है इसलिए कम से कम समाजवादियों से ज्यादा रोजगार देने का काम तो जरूर करें।
उन्होंने आगे कहा, जीडीपी गिरने से रोजगार और नौकरी नहीं मिलने वाली है। साथ ही उन्होंने शिवपाल गुट पर हमला बोलते हुए कहा यह लोग बनावटी समाजवादी हैं। एक साजिश में तो यह लोग कामयाब हो गये और हमारी सरकार नहीं बनी। लेकिन अब हम समाजवादियों की आंखे खुल गई हैं। नेताजी हमारे पिताजी हैं। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।