ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद गाजीपुर, जौनपुर व नोएडा में सपा नेताओं की हत्या से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पार्टी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी का कहना है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नहीं रह गई है। सरकार राजनीतिक राग-द्वेष से कार्रवाई कर रही है। निर्दोषों की हत्याएं हो रही हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की गोली मारकर हत्या किए जाने पर गहरा दुख जताया है। उनके निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व अन्य नेता रविवार को दादरी जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद तीन जून को आजमगढ़ जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद चार जून को वह गाजीपुर जाएंगे और दिवंगत जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के परिजनों से मिलकर दुख साझा करेंगे। विजय यादव की 25 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रामगोविंद ने जौनपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी जौनपुर में 31 मई को सपा नेता लालजी यादव की हत्या कर दी गई थी।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की। पार्टी की इस जीत का श्रेय आरएसएस को भी दिया गया। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि यदि सरकार के कदम डगमगाते दिखेंगे तो संघ की ओर से उन्हें सकारात्मक दृष्किोण से सलाह व सुझाव दिए जाएंगे। कानपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग में बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा भागवत ने कहा, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनकर आते हैं, उनके पास अधिकार बहुत होते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि इन अधिकारों का कहीं गलत उपयोग किया जाए। हां, अगर सरकार के कदम डगमगाते दिखे तो संघ उन्हें सकारात्मक सलाह देगा।'

राम मंदिर पर मोहन भागवत ने दिया ऐसा बयान तो मौलानाओं का आया चौंकाने वाला रिएक्शन संघ प्रमुख ने कहा, 'अपनों के साथ हमेशा सकारात्मक रुख रखें। अगर किसी बात से कोई निराशा हुई तो उसे साझा करें। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा, मैं संघ का केंद्र नागपुर से दिल्ली बना सकता था, लेकिन ऐसा न करना ज्यादा बेहतर रहा।

जौनपुर: सराय ख्वाजा थानाक्षेत्र में शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खानपुर गांव के पास छह नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि उड़ली गांव निवासी सपा नेता लालजी यादव (51) सुबह करीब 10 बजे अपनी स्कार्पियो से जौनपुर शहर की तरफ जा रहे थे और शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खानपुर स्थित मां दुर्गा जी कालेज के सामने बने ब्रेकर पर उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी की। 

पांडेय ने बताया कि पीछे से तीन बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर यादव की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि लालजी यादव पर हत्या समेत कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस यादव के हत्यारों की तलाश में छापेमारी कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जौनपुर के सपा नेता लालजी यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा की है और संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में शराब माफियाओं की कठपुतली सरकार चल रही है। शराब तस्करों को कोई खौफ नहीं है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि यूपी में भाजपा सरकार अपराधों पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है। जहरीली शराब का धंधा भी अब ऊपरी संरक्षण से फलफूल रहा है। इसने कितनी ही जाने ले ली है। भाजपा सरकार फिर भी संवेदनहीन बनी हुई है। बाराबंकी में जहरीली शराब पीकर दो दर्जन मौतें हो चुकी हैं जबकि 85 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। सीतापुर में 4 मौतें हुई हैं। अमेठी में भी एक मौत होने की ख़बर है।

उन्होेंने कहा, इन मौतों से भाजपा की राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है क्योंकि अभी पिछले वर्ष भी ऐसी घटनाएं हुई थीं। वर्ष 2018 में बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 9 सहारनपुर में 50 और उन्नाव में 12 मौतें हुई थी। शराब के अवैध कारोबारी खुलेआम मौतें बेच रहे हैं। सरकारी ठेकों पर भी नकली कच्ची शराब मिलने लगी है। मथुरा में 250 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। हरियाणा से शराब की तस्करी का धंधा जोरों पर चल रहा है, भाजपा सरकार और उसका आबकारी विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख